शोक समाचार: आम्रपाली वनांचल सिटी A-2 निवासी इन्दु मधुकर का निधन, कल राम नगर मुक्तिधाम में किया जाएगा अंतिम संस्कार

भिलाई नगर। आम्रपाली वनांचल सिटी A-2 निवासी इन्दु मधुकर राव उमक का आज यानी शुक्रवार की सुबह 7 बजे शहर के निजी चिकित्सालय में निधन हो गया है। वे 83 साल की थी। वे लंबे समय से बीमार चल रही थी। इंदु उमक की अंतिम यात्रा 5 अक्टूबर, 2024 को सुबह 10:30 बजे A- 27 आम्रपाली वनांचल सिटी से निकलेगी। राम नगर मुक्ति धाम में अंतिम संस्कार किया जायेगा।

इंदु उमक औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान से सेवानिवृत्त मधुकर राव उमक की धर्मपत्नी, इंदु आईटी स्कूल के संचालक संजय एम. उमक, इंदु टेक्निकल इंस्टिट्यूट के संचालक सारंग एम. उमक, विजया लक्ष्मी,रंजना की माताश्री, मीनल उमक, मेघा उमक, विनायक राव की सास, राजवीर, उत्कर्षा, नीहानशू की नानी व यशोवरधन, कौस्तुभ, वैश्ननवी की दादी थी ।