ब्रेकिंग: दुर्ग में आंगनबाड़ी सहायिका व बेटे को चाकू मारा… बदमाशों ने डंडे से भी की पिटाई… ताबड़तोड़ हमला करने के बाद आरोपी फरार

भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में सड़क पर गिट्टी रखने के विवाद को लेकर युवकों ने मिलकर ऑगनबाड़ी सहायिका और उसके बेटे को चाकू और डंडे से प्राणघातक हमला करने का मामला सामने आया है। शिकायत पर पुलिस ने धारा 294, 506, 324, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया है। 

मोहन नगर पुलिस ने बताया कि वार्ड 20 आदित्य नगर निवासी नीलिमा मानिकपुरी का मकान निर्माण का कार्य चल रहा है। जिसका गिट्टी सड़क पर पड़ा हुआ था। इस दौरान पडोसी करन सिंह, कृष्णा समेत अन्य युवकों ने मिलकर गिट्टी को लेकर नीलिमा और नानक दास मानिकपुरी से विवाद करने लगे। विवाद इतना बढ़ गया कि युवकों ने मिलकर महिला के जांघ में चाकू से हमला कर दिया। उसके बाद नानक पर भी डंडा चाकू से मारपीट कर मौके से फरार हो गए। आसपास के लोगों ने घायल मां बेटे को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं शिकायत के बाद भी तीन घंटे से अधिक समय तक पीड़ितों को अपराध कायम करने मोहन नगर थाने का चक्कर लगाना पड़ा।

खबर लगने के बाद मीडिया कर्मियों की पहुंच के बाद मोहन नगर पुलिस हरकत में आई और हस्तक्षेप करने के बाद पुलिस ने कार्रवाई किया। भवन निर्माण के सामन को लेकर आरोपियों द्वारा आपत्ति किया था। फरार आरोपी पीड़ित के पडोसी है। आरोपियों की इतनी दबंगई कि दिनदहाडे महिला पर हमला कर दिया। इसके अलावा उसके बेटे के सिर पर भी गंभीर चोट आई है। मारपीट करने वाले युवक भाजपा कार्यकर्ता होना बताया जा है। इस दौरान प्रभारी सीएसपी शिल्पी साहू ने बताया कि शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई किया है। आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द होगी। 

Exit mobile version