परियोजना अधिकारी को हटाने की मांग : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन जारी, चार दिनों से बंद पड़े हैं केंद्र

धमधा। परियोजना अधिकारी को हटाने की मांग को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का धरना प्रदर्शन जारी है। इसके चलते पिछले चार दिनों से धमधा ब्लॉक के आंगनबाड़ी केंद्रों में ताले लटके हुए हैं। धमधा ब्लॉक के एकीकृत बालविकास परियोजना कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे आंबा कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का कहना है कि बीते 4 दिनों से वे हड़ताल पर हैं। उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो कार्यकर्ता और सहायिका मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को ज्ञापन देंगे।