भिलाई TIMES के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पांडेय संग समाजसेवियों ने किया विमोचन, सबने कहा-अब लोगों की दिनचर्या का हिस्सा है भिलाई TiMES

भिलाई। अब लोगों की दिनचर्या का हिस्सा बन गया है भिलाई TIMES…हर खबर तत्काल मिलती है। वीडियो शानदार होते हैं। डिटेल एनॉलिसिस के साथ स्टोरी परोसी जाती है। एकदम आसान शब्दों में फ्लो के साथ खबरें पढ़ने और देखने को मिलता है। यह काफी अच्छा है। बहुत कम समय में भिलाई TIMES ने लोगों के दिलों में जगह बना ली। डिजिटल क्रांति आप इसे कह सकते हैं।
ये बातें रविवार को सेक्टर-1 क्रिकेट स्टेडियम में मौजूद अतिथियों ने कही।

दरअसल, भिलाई TIMES के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया गया। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पांडेय व समाजसेवियों के हाथों यह विमोचन हुआ। सबने पहली बार किए गए इस प्रयास की सराहना की। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष पांडेय, वरिष्ठ पत्रकार योगेश कुमार गुप्ता, यंगीस्तान के चेयरमैन मनीष पांडेय, कॉमर्स गुरू डॉ. संतोष राय, सीए पियूष जैन, सीए महावीर जैन, नगर निगम भिलाई के नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा, पूर्व सभापति पी. श्यामसुंदर राव, रिटायर्ड सैनिक समेत गणमान्य नागरिक मौजूद रहें।

लोगों को बेहतर कंटेंट देना ही हमारा काम: यशवंत
भिलाई TIMES के फाउंडर यशवंत साहू ने कहा, लोगों को बेहतर कंटेंट देना ही हमारी पहली प्राथमिकता है। खबरों के साथ कोई समझौता हम नहीं करते। लोगों के भरोसा और विश्वास के साथ हम लगातार न्याय कर रहे हैं। दैनिक वार्षिक कैलेंडर लोगों की दिनचर्या का हिस्सा होगा। सभी विज्ञापनदाताओं का आभार। जिन्हें भी कैलेंडर चाहिए वे वाट्सएप में मैसेज कर सकते हैं या ऑफिस से प्राप्त कर सकते हैं।
पता- फर्स्ट फ्लोर, शिखर कांप्लेक्स, जुनवानी, मॉल के सामने

Exit mobile version