माइलस्टोन अकादमी में सेलिब्रेट किया गया एनुअल स्पोर्ट्स डे: डायरेक्टर डॉ. ममता ने सभी मुख्य अतिथिगणों का किया स्वागत; बच्चों ने मार्चपास्ट से किया खेलकूद दिवस की शुरुआत… जूनियर विंग के छोटे-छोटे बच्चों ने कई गेम्स में लिया हिस्सा; तस्वीरों में देखिये इवेंट…

भिलाई। माइलस्टोन अकादमी स्कूल के जूनियर विंग में शनिवार 28 जनवरी 2023 को वार्षिक खेलकूद दिवस मनाया गया। अतिथिगणों के स्वागत के बाद बच्चों ने मार्चपास्ट से स्पोर्ट्स डे की शुरुआत की। उसके बाद में PG-2 के बच्चों ने मुख्य इवेंट्स में अपनी शानदार प्रस्तुति दी। छोटे-छोटे बच्चों की प्रस्तुति देखकर सब का मन बहुत उत्साहित हो रहा था।

छोटे-छोटे बच्चों की मेहनत देख सबके चेहरे पर प्यारी सी मुसकान थी। विद्यालय की डायरेक्टर डॉ. ममता शुक्ला ने कार्यक्रम की शुरूआत में सभी मुख्य अतिथिगणों का स्वागत किया। फिर बच्चों ने मार्चपास्ट किया। कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को दोहपर 2:30 से 5:30 बजे तक हुआ।

स्कूल प्रबंधन ने बताय कि, LKG और UKG के बच्चों ने विभिन्न प्रकार की प्रस्तुति दी जिसमें। कार्यक्रम में जिन गानों का चयन किया गया वो मुख्य रूप से बच्चों की एक्सरसाइज बेस्ड थी। खास बात ये रही की।बच्चों को कब क्या कैसे करना है ये बताने की जरूरत ही नहीं पड़ी क्युकी बच्चे एक दो बार प्रैक्टिस करने के बाद सब कुछ सिख गए।

स्कूल प्रबंधन ने बताय कि, बच्चों ने विभिन्न प्रकार की P.T. एक्सरसाइज की। उसमें एक्सरसाइज के साथ ही भांगड़ा भी शामिल था। बच्चों ने विभिन्न प्रकार के गेम्स भी खेले। अपने टीचर्स के साथ ट्रेन भी चलायी। कोई अपनी मैडम के साथ रूमाल चोर खेल रहा था तो कोई बॉल से तो कोई पोशम्पा में मगन था। बच्चों को खेलते देखकर ऐसा लग रहा था जैसे आज बच्चे जितना फ्री हैं, वैसे कब रहते होंगें।

स्कूल प्रबंधन ने बताय कि, बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार की रेसेस की गयी। उनमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय कोई कोई ही आता है। ये बच्चे समझते हैं लेकिन सभी बच्चों का उत्साह और उल्लास बहुत ज़्यादा था। डायरेक्टर और प्रिंसिपल लगातार सभी बच्चों के उत्साह में शामिल रहीं। एक मिनट के लिए भी दोनों ने बच्चों को अकेला नहीं छोड़ा।

स्कूल प्रबंधन ने बताय कि, सभी अभिभावक गण अपने बच्चों को मैदान में देखकर बहुत खुश थे। सबके मन में एक अदभुत जोश और उत्साह दिखायी दे रहा था। माइलस्टोन विद्यालय में कार्यक्रम की शुरूआत जितनी भव्य होती है। अंत उससे भी ज़्यादा रोचक होता है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर दुर्ग लोकसभा से...

दुर्ग। श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के ऊर्जावान प्रत्याशी राजेन्द्र साहू ने दुर्ग भिलाई के श्री...

रिसाली के बूथों में शत-प्रतिशत मतदान कराने रिसाली निगम...

रिसाली। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का चुनाव 7 मई को। तीसरे चरण में ही दुर्ग में मतदान होना है। ऐसे में रिसाली निगम...

दुर्ग में एक ही दिन में अवैध शराब बेचने...

दुर्ग-भिलाई। दुर्ग पुलिस अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। पिछले 24 घंटों में पुलिस ने दो अलग-अलग इलाकों से दो अवैध...

रिसाली में SLRM में कचरा छटाई के नाम पर...

रिसाली, दुर्ग। रिसाली निगम क्षेत्र में गीला और सूखा कचरा को अलग-अलग कर उसे डिस्पोज करने के एवज में निगम से मोटी रकम लेने...

ट्रेंडिंग