रूंगटा पब्लिक स्कूल में ‘वार्षिक खेल दिवस’ मनाया गया: छात्रों ने दी मनमोहक प्रस्तुति… मुख्य अतिथि प्रख्यात निर्देशक डॉ. जवाहर सूरीसेटी कार्यक्रम में रहे उपस्थित

भिलाई। संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के तत्वावधान में चलने वाले रूंगटा पब्लिक स्कूल ने अपना वार्षिक खेल दिवस बड़े उमंग और उत्साह के साथ मनाया। स्कूल के खेल का मैदान बहुत उत्साह, और उल्लासपूर्ण माहौल से भरा रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रख्यात निर्देशक डॉ. जवाहर सूरीसेटी थे। इस अवसर पर एसआरजीआई के अध्यक्ष संजय रूंगटा, निर्देशक रजनी रूंगटा, निर्देशक डॉ. साकेत रूंगटा, निर्देशक हर्षा रूंगटा, स्कूल के प्रधानाचार्य जगदीश सिंह धामी, उप प्रधानाचार्या दीप्ति सिंह के साथ ही एसआरजीआई के तहत चलने वाले अन्य संस्थानों के सम्मानित डीन और प्रिंसिपल उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरुआत संस्था के चेयरमैन संजय रूंगटा द्वारा ध्वज फहराकर तथा रंगीन गुब्बारे उड़ाकर खेल दिवस की शुरुआत की गई। तत्पश्चात चारों सदन- कलाम, रमन, टैगोर और टेरेसा के कक्षा छठवीं से बारहवीं कक्षा तक के छात्र /छात्राओं द्वारा सदनों के प्रतिनिधियों के संचालन में मार्च पास्ट किया गया। जिसे देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। ढोल की लयबद्ध ताल के साथ अपने कदम मिलाते हुए, छात्रों ने कार्यक्रम की शानदार शुरुआत की।

स्कूल की खेल कप्तान ऋषिका बिस्वास ने खेल मशाल प्रज्वलित की। कुछ ऐसे खिलाड़ी भी थे, जिन्होंने विभिन्न खेल के क्षेत्र में राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में अपना नाम दर्ज कराकर स्कूल का नाम रोशन किया था। खेल कप्तान द्वारा वार्षिक खेल रिपोर्ट प्रस्तुत की गई, जिसमें वर्तमान सत्र के दौरान स्कूल के खिलाड़ियों द्वारा हासिल की गई प्रमुख उपलब्धियों का विवरण संक्षिप्त रूप से दिया गया।

पूर्व प्राथमिक,प्राथमिक, माध्यमिक ,उच्चतर माध्यमिक छात्राओं द्वारा ज़ुम्बा, योग प्रस्तुति और मानव पिरामिड निर्माण के रूप में आकर्षक प्रस्तुति दी गई। पूर्व प्राथमिक छात्रों द्वारा ड्रिल, पूर्व प्राथमिक (दुर्ग) शाखा के छात्रों द्वारा जुंबा, तथा प्राथमिक कक्षा के छात्रों द्वारा लेमन स्पून रेस , हूला हूप रेस, ब्लास्टिंग बैलून रेस तथा अन्य मनमोहक प्रस्तुति ने दर्शकों को आनंदित कर दिया। छात्र-छात्राओं के साथ उनके अभिभावकों ने भी स्कूल की खेल प्रतियोगिता में अपनी भागीदारी दर्ज करा कर प्रतियोगिता को और भी उत्साहवर्धक बना दिया । तत्पश्चात सभी वर्गों के छात्र-छात्राओं द्वारा 100 मीटर रेस, रिले रेस का प्रदर्शन कर उपस्थित परिजनों के साथ-साथ मुख्य अतिथियों का मनोरंजन किया गया। साथ ही विजयी छात्र-छात्राओं और प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और मेडल देकर प्रोत्साहित किया गया। सर्वश्रेष्ठ हाउस ट्रॉफी का खिताब टैगोर हाउस और रनर-अप ट्रॉफी टेरेसा हाउस को मिली।

संपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधानाचार्य जगदीश सिंह धामी एवं उप प्रधानाचार्य दीप्ति सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने छात्रों के जीवन में खेलों के महत्व को बताते हुए कहाँ कि खेल शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूती के साथ ही टीमवर्क ,नेतृत्व और नैतिकता का भी पाठ सीखना है। अध्यक्ष संजय रूंगटा ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए खेल शिक्षकों, विवियन इमैनुअल, बैजनाथ गुप्ता के साथ सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के अथक प्रयासों की सराहना की। मुख्य अतिथि के निर्देशक डॉ. जवाहर सूरीसेटी ने सभी विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी। उन्होंने माता-पिता से भी आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए किसी भी खेल को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करें।

विद्यालय की हेड गर्ल साक्षी जैन द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया गया, अंत में खेल उत्सव की समापन की घोषणा की गई और सभी ने राष्ट्रगान गाया ।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

अमित शाह फेक वीडियो मामले में पुलिस की बड़ी...

अमित शाह के फेक वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस ने इसी मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए अरुण...

सेक्टर -7 से गुजरी विजय बघेल की आशीर्वाद यात्रा:...

बीएसपी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष उज्ज्वल दत्ता जी के नेतृत्व में बीएसपी वर्कर्स यूनियन एवं सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति सेक्टर 7 सड़क 15 एवं...

चरणदास महंत के बयान पर डिप्टी CM विजय शर्मा...

रायपुर। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि डॉ. चरणदास महंत ही नहीं समूची कांग्रेस को हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से न केवल संविधान...

कल पूर्व CM भूपेश बघेल का दुर्ग दौरा: भिलाई,...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दो चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। वहीं अब तीसरे चरण के चुनाव होने वाला है। शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री...

ट्रेंडिंग