महतारी वंदन योजना में एक और फर्जीवाड़ा : शिक्षिका पत्नी के नाम पर योजना का लाभ उठा रहा था सचिव, प्रशासन ने किया निलंबित, अन्य दोषियों पर भी गिर सकती है गाज

महासमुंद। छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना में फर्जीवाड़ा का एक और मामला सामने आया है, जहां एक पंचायत सचिव अपनी शिक्षिका पत्नी के नाम पर योजना का लाभ ले रहा था. इस मामले में सचिव को निलंबित कर दिया गया है. शिक्षिका पत्नी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के खिलाफ भी प्रशासन कार्रवाई की तैयारी में है. पूरा मामला महासमुंद जिले के ग्राम पंचायत घोडारी का है. बता दें कि इससे पहले बस्तर में सनी लियोन के नाम पर फर्जीवाड़ा उजागर हुआ था.

जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत सचिव रमाकांत गोस्वामी ने अपनी शिक्षिका पत्नी नीलम गोस्वामी के नाम पर गलत जानकारी देकर महतारी वंदन योजना का लाभ उठाया. इस मामले में जिला पंचायत महासमुंद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने सचिव रमाकांत को निलंबित कर दिया है. आदेश में कहा गया है कि किसी भी शासकीय सेवक द्वारा गलत जानकारी देकर अनुचित लाभ प्राप्त करना शासकीय नियमों का उल्लंघन है. रमाकांत गोस्वामी द्वारा इस फर्जीवाड़े की सूचना किसी को न देना उनकी संलिप्तता को स्पष्ट करता है. फर्जीवाड़े के इस मामले को गंभीरता से लेते हुए रमाकांत गोस्वामी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय जिला पंचायत महासमुंद में रहेगा.

अन्य दोषियों पर भी होगी कार्रवाई – कलेक्टर
इस मामले में कलेक्टर विनय कुमार लंगेह का कहना है कि महतारी वंदन में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. इस मामले में तत्काल सचिव को निलंबित किया गया है. अन्य दोषियों पर भी कार्रवाई की जाएगी.

Exit mobile version