भिलाई। साल 2024 आज हम सबसे विदा हो जाएगा। लोग 2024 की विदाई और नए साल के स्वागत की तैयारी कर चुके हैं. इस दौरान शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने के लिए यातायात पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है। मंगलवार को हुड़दंग करने वालों को पकड़ने के लिए देर रात एक बजे चेकिंग चलेगी।जिला पुलिस ने भी दुर्ग-भिलाई में 18 स्थानों पर चैकिंग पाइंट तैयार किए हैं, जहां संबंधित थानों का फोर्स रात 8 से एक बजे तक चैकिंग करेगा।

ट्रैफिक पुलिस ने दो दिनों में कुल 190 वाहन चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की है। साथ ही 6 लोग शराब पीकर वाहन चलाते पकड़े गए। एएसपी ट्रैफिक ऋचा मिश्रा ने बताया कि डीएसपी सदानंद विद्याराज के नेतृत्व में टीम गठित कर जिलेभर को चार अलग-अलग जोन क्षेत्र में बांटा गया है.
यातायात पुलिसकर्मी नव वर्ष पर शांति बनाए रखने के लिए चेकिंग पाइंट पर मौजूद रहेंगे। इसके अलावा पेट्रोलिंग कर वाहनों की जांच करेंगे। चेकिंग के दौरान कोई वाहन चालक शराब के नशे में, दो पहिया वाहन में तीन सवारी, बिना नंबर प्लेट, मोडिफाई सायलेंसर एवं हुडदंग करते वाहन चलाते पकड़े गए तो वाहन जब्त किया जाएगा।