रायपुर। रायपुर के BJP सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सीएम विष्णुदेव साय और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी को पत्र लिखा है। उन्होंने राजधानी के सरकारी कार्डियक इंस्टीट्यूट को लेकर पत्र लिखा है। पत्र में मेकाहारा अस्पताल में बायपास, ओपन हार्ट सर्जरी की सेवा बंद होना बताया है। सीएम से उच्च स्तरीय बैठक करने का आग्रह करते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए जाने का जिक्र किया है। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सेवा बहाली करने की मांग की है।
आपको बता दे की छत्तीसगढ़ के एकमात्र सरकारी हृदय रोग संस्थान – रायपुर स्थित मेकाहारा (मेडिकल कॉलेज अस्पताल) के एडवांस कार्डियक इंस्टिट्यूट में बीते कई महीनों से ओपन हार्ट सर्जरी और बायपास सर्जरी जैसी अत्यंत आवश्यक चिकित्सा सेवाएं पूरी तरह से बंद हैं। इससे सबसे अधिक प्रभावित वे गरीब मरीज हो रहे हैं, जो महंगे निजी अस्पतालों में इलाज नहीं करवा सकते।
इस संवेदनशील विषय पर रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को पत्र लिखकर चिंता जताई है और संस्थान की स्थिति सुधारने की मांग की है।
पत्र में सांसद ने लिखा है, “यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि राज्य के गरीब एवं मध्यमवर्गीय मरीजों को समय पर हृदय संबंधी सर्जरी नहीं मिल रही। उन्हें केवल तारीख पर तारीख दी जा रही है और सैकड़ों मरीज वर्षों से लाइन में लगे हुए हैं। कई मरीज इलाज के अभाव में दम तोड़ रहे हैं।”
