भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बड़ी वारदात हुई है। जिले के खुर्सीपार थाना क्षेत्र में आईटीआई मैदान में बीती रात मारपीट की घटना हुई। इस वारदात में घायल युवक को राजधानी के रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आरोपियों की खोजबीन की जा रही है। पुलिस के मुताबिक आरोपी गौतम नगर के बताए जा रहे है। फिलहाल इस मामले में 4 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।

मिली जानकारी के मुताबिक मलकीत सिंह निवासी दुर्गा मंदिर के पास गौतम नगर खुर्सीपार शुक्रवार रात बाइक से मूवी देखकर घर लौट रहा था। रात 9 बजे के करीब जैसे ही वो खुर्सीपार थाना क्षेत्र अंतर्गत आईटीआई मैदान के पास पहुंचा करीब 5-6 लड़कों ने उसे रोक लिया। रोकते ही वो लोग उससे गाली गलौज करने लगे। जब मलकीत ने विरोध किया तो उसको चाकू टिका जमकर पीटा गया। आरोपी मलकीत को वहीं अधमरा छोड़कर भाग गए। सूचना पाकर घर वाले मौके पर पहुंचे और और उसे तुरंत खुर्सीपार के निजी अस्पताल में लेकर गए जहां से डॉक्टर ने हालत गंभीर होने पर उसे रायपुर रेफर कर दिया। रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मलकीत ने देर रात दम तोड़ दिया।

मलकीत के पिता सरदार कुलवंत सिंह बिल्डिंग मटेरियल की दुकान है। घटना के बाद से पूरे सिख समुदाय में रोष व्याप्त है। गुरुद्वारा कमेटी के सभी सदस्य और सिख समुदाय के लोग बड़ी संख्या में अभी खुर्सीपार थाने पहुंचे हैं। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने का घेराव कर दिया। बढ़ते तनाव को देखते हुए एएसपी संजय ध्रुव और दूसरे थानों से भी पुलिस बल वहां पहुंचा। पुलिस ने कार्रवाई शुरू की, लेकिन इससे पहले आरोपी युवक भाग निकले। हालांकि पुलिस ने उन्हें बाद में गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए आरोपियों के नाम तसव्वर खान, प्रतीक मराठी, बल्लू बिहारी और फैजल खान बताया गया है।

