स्वतंत्रता दिवस के दिन भिलाई में अनुभूति श्री फाउंडेशन ने किया नेक काम… ध्वजारोहण के बाद बस्ती के रहवासियों के साथ निकाली रैली, फूड प्रोडक्ट्स भी बाटें

भिलाई। 78वें स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम अनुभूति श्री फाउंडेशन द्वारा बड़े हर्षोल्लास द्वारा मनाया गया। सर्वप्रथम फाउंडेशन के सेक्टर-1 स्थित कार्यालय में आज के अतिथि डॉ गणेश पांडे (नाड़ी विशेषज्ञ) एवं संस्था के सदस्यों द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं उपस्थित बच्चों को चॉकलेट के पैकेट दिए गए। उपरांत संस्था के सदस्यों द्वारा भिलाई (बोरसी) के बीज निगम क्षेत्र के बस्ती में रह रहे। रोजी मजदूरों के परिवार जनों के साथ आजादी का महोत्सव मनाया गया। इसमें बस्ती के रहवासियों को तिरंगा दे कर एक छोटी सी रैली, आजादी के नारों के साथ निकाली गई। इसके उपरांत उपस्थित बच्चों एवं समस्त परिजनों को चॉकलेट, केक, एवं बिस्कुट के पैकेट वितरित किए गए। आज के इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए C J DARCL , जाजपुर ( ओड़िसा) के स्टॉफ द्वारा विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। संस्था उनका आभार मानती है। आज के इस कार्यक्रम में संस्था से,बलविंदर सिंह, परमिंदर सिंह, राजेश शर्मा, रमेश शर्मा, विक्रम सिंह, बी बाबू, निखिता कौर, अनिन्दर कौर, विजया शुक्ला, हरिन्दर कौर, गंगोत्री सेन, मीना धगेश,कृष्णा हालदार,मौली शुक्ला,माया कौर, पिंकी,एवं डिंपल कौर विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Exit mobile version