दुर्ग-भिलाई। भिलाई-3 के हथखोज इंजीनियरिंग कॉलेज में बनी पानी टंकी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई है। गुरुवार को सूचना मिलने पर SDRF की टीम मौके पर पहुंची और डेड बॉडी को पानी टंकी से बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि, मृतक युवक जिसकी पहचान 40 वर्षीय दुर्गेश ठाकुर हुई है, वो समझाने के बाद भी टुल्लू पंप लगाने टंकी में चढ़ा और उतरा। बताया जा रहा है कि, पानी टंकी में 18 फीट पानी भरा हुआ था। उसमें डूबने से युवक की मौत हो गई। एसडीआरएफ के डीप डाइविंग टीम के इंद्रपाल यादव, चंद्रप्रताप जंघेल ने टंकी से बॉडी को बाहर निकाल कर पुलिस के हवाले किया। जिला सेनानी अग्निशमन अधिकार नागेंद्र सिंह के दिशा निर्देश में SDRF की टीम ने डेड बॉडी रेस्क्यू किया। टीम में राजेश नेताम, अशोक साहू, चंद्रप्रकाश, विनय, कुंजेश, भानुप्रताप,ओंकार, थानेश्वरआशीष और हबीब खान शामिल थे।
