
भिलाई। अनुपम भट्टाचार्य ने कराओके गायन के खुली समूह प्रतियोगिता के” ग्रैंड फिनाले” मे द्वितीय स्थान अर्जित किया है। जिसका आयोजन श्री शंकराचार्य महाविद्यालय (संगीत विभाग) के द्वारा संगीत दिवस पर प्रसिद्ध संगीत निर्देशक सलिल चौधरी एवं गायककार शैलेंद्र सिंह जी के जन्म शताब्दी वर्ष पर किया गया था।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ भूपेंद्र कुलदीप, श्री शंकराचार्य महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अर्चना झा, अकादमिक डीन डॉक्टर जे. दुर्गा प्रसाद राव एवं संडे कैंपस से दीपक दास रंजन एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।


