सहायक शिक्षक की भर्ती का मामला पहुंचा दुर्ग कलेक्टर के जनदर्शन में…परीक्षा में भाग ले रहे आवेदकों ने कलेक्टर से की मुलाकात

भिलाई। जनदर्शन में आज बड़ी संख्या में लोगों ने उपस्थिति देते हुए अपने आवेदन कलेक्टर को दिये। इनमें से एक आवेदन शिक्षा भर्ती में भाग ले रहे कुछ प्रतिभागियों ने दिया। इनका कहाना था कि सहायक शिक्षक विज्ञान वर्ग में राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान( एनओआईएस) द्वारा डिप्लोमा प्राप्त ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने निजी स्कूलों में कार्यरत रहते हुए 18 महीने का प्रशिक्षण लिया है, उन्हें भी नियुक्त किया जा रहा है।

जनदर्शन में दिये गये आवेदन में कुछ प्रतिभागियों ने कहा कि एमएचआरडी द्वारा उपरोक्त डिप्लोमा- प्रशिक्षण को 6 जनवरी 2021 को वैध घोषित किया गया जिसमें भूतलक्षी प्रभाव ( बैकडेट) का उल्लेख नहीं है।

आवेदन में प्रतिभागियों ने कहा कि शिक्षक भर्ती 2019 का विज्ञापन व परीक्षा परिणाम 2019 में ही घोषित किया जा चुका था उस समय उपरोक्त डिप्लोमा- प्रशिक्षण के वैधानिकता के संबंध में कोई अधिसूचना जारी नहीं हुई थी।

आज जनदर्शन में साई मंदिर कसारीडीह के सामने सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जे को हटाने का आवेदन भी स्थानीय नागरिकों ने दिया। आज जनदर्शन में रोटी बैंक चलाने वाली संस्था ने इसे पुनः आरंभ करने के संबंध में आवेदन दिया। उन्होंने कहा कि पूर्व में संस्था द्वारा 70 से 80 लोगों को खाना खिलाया जाता था। अब इसे पुनः आरंभ करने का आवेदन संस्था ने दिया है।

जनदर्शन में आज आवेदन अवैध कब्जे से संबंधित भी आये। कलेक्टर ने संबंधित आवेदनों में एसडीएम को कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया। उद्योग विभाग से एनओसी से संबंधित प्रकरण भी जनदर्शन में आया, इस पर शीघ्र कार्रवाई के निर्देश कलेक्टर ने दिये। न्यू आदर्श नगर के नागरिक राजनारायण श्रीवास्तव ने बताया कि आदर्श नगर की सड़क काफी जर्जर हो चुकी है।

इसे शीघ्र मरम्मत किये जाने की जरूरत है ताकि लोगों को राहत मिल सके। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर डा. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे द्वारा जनदर्शन के प्रकरणों की मौके पर ही निराकरण की कोशिश होती है।

जो प्रकरण समयसाध्य होते हैं उन्हें तय सीमा में हल करने के निर्देश अधिकारियों को दिये गये हैं। हर शुक्रवार को इनके निराकरण की समीक्षा होती है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

अनुभूति श्री फाउंडेशन भिलाई की नई कार्यकारिणी गठित… अहमदाबाद...

भिलाई। अनुभूति फाउंडेशन की साधारण सभा की बैठक आज संपन्न हुई। बैठक की शुरुआत हाल ही में हुए अहमदाबाद विमान हादसे में मारे गए...

राजनांदगांव गोली कांड: रेत खनन मामलों में लापरवाही करने...

रायपुर। खनिज रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण न करने और संबंधित प्रकरणों में समुचित कार्यवाही नहीं किए जाने के कारण...

छत्तीसगढ़ में आवागमन होगा और सुगम: केशकाल बाईपास को...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा 307.96 करोड़ रुपए की लागत से पेव्ड शोल्डर मानक के...

छत्तीसगढ़ में शर्मसार करने वाली दो घटना: अलग-अलग मामलों...

जशपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह जिले जशपुर में दो अलग-अलग मामलों में दो नाबालिक बच्चियों के साथ दुष्कर्म के केस सामने...

ट्रेंडिंग