भिलाईनगर विधानसभा के 18 कार्यों के लिए 70.47 लाख रुपए की मंजूरी…विधायक देवेंद्र की अनुसंशा पर स्वीकृति, मंच निर्माण से लेकर कई काम होंगे, देखिए स्वीकृत कार्यों की सूची

भिलाई। कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा द्वारा विधानसभा क्षेत्र भिलाई में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत विधायक श्री देवेन्द्र यादव की अनुशंसा पर 18 निर्माण कार्याे के लिए 70 लाख 47 हजार 699 रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।

जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र भिलाई के वार्ड क्रमांक 39 चंद्रशेखर आजाद नगर स्थित निखिल रेसिडेंसी के पीछे शिव मंदिर के समीप वाटर एटीएम स्थापना हेतु 2 लाख 99 हजार, वार्ड क्र. 40 मंगल बाजार परिसर में प्रकाश व्यवस्था हेतु 6 लाख 99 हजार, वार्ड क्रमांक 42 मरियम्मा मंदिर के समीप डोम शेड निर्माण कार्य हेतु 2 लाख 99 हजार,

वार्ड क्र. 43 शास. पू.मा. शाला बापूनगर खुर्सीपार में 1 नग बोर खनन कार्य हेतु 1 लाख, वार्ड क्र. 44 लक्ष्मीनारायण वार्ड में सार्वजनिक मंच निर्माण हेतु 5 लाख, वार्ड क्र. 45 बेन्थो उड़िया भवन के समीप सार्वजनिक मंच निर्माण हेतु 3 लाख, वार्ड क्रमांक 46 सामुदायिक भवन में जिम सामग्री प्रदाय हेतु 6 लाख,

वार्ड क्र. 47 न्यू खुर्सीपार मशाल चौक के पास शेड निर्माण हेतु 4 लाख 99 हजार, वार्ड क्र. 47 पीपल पेड़ के पास मंच निर्माण हेतु 4 लाख, वार्ड क्रमांक 48 शिव मंदिर के समीप शौचालय निर्माण हेतु 2 लाख, वार्ड क्र. 49 सुभाष मार्केट स्थित सार्वजनिक फ्रेंड्स क्लब में मल्टीपल जिम सामग्री प्रदाय हेतु 4 लाख,

वार्ड क्र. 49 में वाटर कूलर लगाने हेतु 1 लाख 49 हजार, वार्ड क्र. 49 काली मंदिर के पास सार्वजनिक मंच निर्माण एवं प्रकाश व्यवस्था हेतु 3 लाख 99 हजार, वार्ड क्र. 50 शास्त्री नगर स्थित सड़क-29 में सार्वजनिक मंच निर्माण हेतु 5 लाख,

वार्ड क्र. 50 जोन 02 शास्त्री नगर खुर्सीपार में हनुमान मंदिर के पास सर्वसुविधा युक्त महिला एवं पुरुष शौचालय निर्माण हेतु 3 लाख 99 हजार, वार्ड क्र. 51 श. वीर नारायण सिंह नगर स्थित तेल्हा नाला के पास सार्वजनिक मंच निर्माण हेतु 3 लाख, वार्ड क्र. 51 शहीद वीर नारायण सिंह नगर स्थित बमलेश्वरी मंदिर के पास मंच निर्माण हेतु 5 लाख एवं एचएससीएल कॉलोनी खुर्सीपार में सार्वजनिक भवन निर्माण कार्य हेतु 4 लाख 99 हजार रुपए के कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति की गई है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – एक्शन में ACB: दुर्ग, रायपुर से 3...

रायपुर/दुर्ग। छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जारी मुहिम के तहत 3 जुलाई 2025 को ACB ने एक ही दिन में दो अलग-अलग स्थानों पर...

पार्षद विधि यादव ने किया रिसाली में नवीन महाविद्यालय...

रिसाली। नगर पालिक निगम रिसाल क्षेत्र में स्थित नवीन महाविद्यालय रिसाली में बने तीन नए भवन का साथ ही महाविद्यालय परिसर में बने नए...

डिप्टी CM ने CRPF जवानों से की मुलाकात: बढ़ाया...

बीजापुर। उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने बीजापुर जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र भैरमगढ़ विकासखण्ड अंतर्गत फुंडरी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों...

CG में DAP की कमी पूरा करने पुख्ता वैकल्पिक...

रायपुर। देश में डीएपी खाद के आयात में कमी के चलते चालू खरीफ सीजन में राज्य में डीएपी की आपूर्ति प्रभावित होने का वैकल्पिक...