Bhilai Times

लखोली बैगापारा में लगाया हेल्थ कैंप… लोगों ने कराई आंखों की जांच; MIC मेंबर दुलारी साहू ने भी करवाया जांच

लखोली बैगापारा में लगाया हेल्थ कैंप… लोगों ने कराई आंखों की जांच; MIC मेंबर दुलारी साहू ने भी करवाया जांच

राजनांदगांव। लोगों की बेहतर स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए वार्ड-33 लखोली बैगापारा की पार्षद व एमआईसी मेंबर दुलारी साहू की पहल से हेल्थ कैंप लगाया गया। यह कैंप उदयाचल संस्थान की पहल से लगाया गया। इस कैंप में लोगों ने आंखों की जांच करवाई। ताकि उनकी आंखों की रौशनी बेहतर रहें और दुनिया देख सकें। उदयाचल संस्थान के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने आंखों की जांच के साथ-साथ दवाई भी दी। कई ऐसे लोग मिले, जिनकी आंखों का ऑपरेशन होना है और बेहतर उपचार की जरूरत है। उनके लिए प्रिक्रिप्शन लिखा गया है। पार्षद दुलारी साहू ने कैंप में शामिल हुए डॉक्टर, स्टाफ का विशेष आभार माना और आगे भी इस तरह के कैंप लगाने के लिए अनुरोध की है। कैंप में शामिल हुए लोगों ने पार्षद दुलारी साहू के इस पहल के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।


Related Articles