BSP के SMS 3 में आगजनी: कई घंटों के मशक्कत के बाद आग पर फायर ब्रिगेड ने पाया काबू… CISF ने भी संभाला मोर्चा; जानिए हादसे की वजह?

भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (BSP) में फिर से आगजनी की घटना हुई हैं। इस बार प्लांट के SMS 3 में शनिवार देर रात भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही BSP के अधिकारी वहां पहुंचे और उन्होंने फायर ब्रिगेड को बुलाया। इसके बाद कई घंटों के मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।

दैनिक भास्कर डिजिटल की एक रिपोर्ट के अनुसार, प्लांट के SMS 3 में 4-5 मई की देर रात 1 बजे काम चल रहा था। इसी दौरान अचानक वहां लगे लेडर में पंचर हो गया। इससे वहां भीषण आग लग गई। आग लगते ही मजदूर वहां से भाग खड़े। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियों को रवाना किया गया। BSP की फायर ब्रिगेड विभाग की गाड़ियां तुरंत घटना स्थल पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू हुआ। लगभग तीन से चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुबह 4-5 बजे के बीच आग पर काबू पाया जा सका। बताया जा रहा है कि सूचना मिलते ही प्लांट के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।

सीआईएसएफ की टीम ने भी सुरक्षा घेरा बनाकर मोर्चा संभाला। गनीमत यह रही की इस आगजनी में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने की घटना के बाद BSP में कई घंटे तक प्रोडक्शन ठप रहा। सेल के अधिकारियों ने काफी प्रयास करके प्रोडक्शन को शुरू करने पर जोर दिया। खबर लिखे जाने तक प्रोडक्शन का कार्य फिर से शुरू हो गया है। आग लगने की घटना की जांच भी BSP के अधिकारियों द्वारा की जा रही है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

पति का दोस्त बना हैवान: 2 साल के बच्चे...

पति का दोस्त बना हैवान क्राइम डेस्क। मध्य प्रदेश के इंदौर से एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शख्स ने पहले...

नगपुरा में पानी समस्या हुई दूर: PHE विभाग ने...

दुर्ग। जिले के ग्राम नगपुरा में लोगों को अब पानी की समस्याएं नहीं होगी। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश के परिपालन में विगत...

दुर्ग जिला अस्पताल में आभा एप का शुभारंभ: अब...

दुर्ग। राज्य नोडल एजेंसी छत्तीसगढ़/ शासकीय मेडिकल कालेज, जिला अस्पताल एवं अन्य स्वास्थ्य सुविधा संस्थानों में अब मरीजों को ओपीडी पर्ची बनाने के लिए...

भिलाई ब्रेकिंग: पति को रास्ते से हटाना चाहती थी...

भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से बड़ी वारदात सामने आई है। यहां अपने पति को रास्ते से हटाने के लिए 50 हजार रुपए में...

ट्रेंडिंग