जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में एक एएसआई (ASI) फूलेश्वर सिंह सिदार का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। इस वीडियो में एएसआई को वर्दी में ऑर्केस्ट्रा में लड़कियों के साथ नृत्य करते देखा जा सकता है, जिससे उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। 50 वर्षीय फूलेश्वर सिंह बिर्रा थाना में तैनात हैं।

जानकारी के अनुसार, 30 सितंबर की रात उन्हें ड्यूटी पर रहना था। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि ग्राम सोनादह में ऑर्केस्ट्रा का आयोजन हो रहा है, जहां तेज आवाज में संगीत बजाया जा रहा है। जब एएसआई और एक आरक्षक वहां पहुंचे, तो उन्होंने ऑर्केस्ट्रा को बंद करने के बजाय, खुद वर्दी में लड़कियों के साथ नृत्य करना शुरू कर दिया। आसपास के लोग उनकी इस हरकत को देखकर हंसने लगे और उनका डांस वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया गया।
वीडियो वायरल होने के बाद, पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एएसआई को निलंबित कर दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि फूलेश्वर सिंह ने अपने कर्तव्य स्थल से बाहर जाकर सार्वजनिक स्थान पर अनुशासनहीनता की है, जिसके चलते उन्हें रक्षित केंद्र जांजगीर-चांपा से अटैच किया गया है। इस घटना ने न केवल पुलिस विभाग में सवाल उठाए हैं, बल्कि स्थानीय समुदाय में भी चर्चा का विषय बना हुआ है।