शराब के लिए पैसे नहीं दिया, बदमाशों ने की पिटाई: रेलवे के चीफ वेलफेयर अफसर के ऑपरेटर के साथ मारपीट

भिलाई। रास्ता पूछने के नाम पर युवक से मारपीट का मामला सामने आया है। घटना की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 327, 34, 341,506 के तहत जुर्म दर्ज किया है। जामुल पुलिस ने बताया कि सचिन कुमार भारती ने शिकायत दर्ज कराई है कि, वह ग्राम देवपार बिरसिंगपुर मदनपुर उत्तर प्रदेश का निवासी है। सतना रेल्वे स्टेशन में चीफ वेलफेयर इंस्पेक्टर के ऑफिस में कम्प्यूटर ऑपरेटर है। अपनी बुआ के घर बीईसी कंपनी के पास राजीव नगर भिलाई घूमने आया हुआ था। 20 मई की सुबह 5 बजे टहलने के लिए निकला था।
इस दौरान तिरंगा चौक शासकीय स्कूल के पास रोड में टहलते समय बाइक सीजी 07 सीजी 3068 में सवार होकर तीन युवक पहुंचे। जबरदस्ती पीड़ित का रास्ता रोक के युवक ने ट्रांसपोर्ट नगर जाने का रास्ता पूछा था। उसे रास्ता बताने के बाद तीनों युवकों ने पैसे की जरूरत होने का झांसा देकर शराब पीने का डिमांड कर रुपए मांगने लगे। रुपए नहीं देने पर चाकू जैसे नुकीला हथियार से तीनों युवक डराने लगे। गाली गलौज कर मापीट पर उतारु हो गए घटना को अंजाम देने के बाद तीनों युवक मौके से फरार हो गए। चाकू टिकाने वाले युवक के बांए हाथ में पट्टी बंधा हुआ था। दो अन्य युवक हाथ मुक्का से मारपीट कर रहे थे। घटना में पीड़ित के पीठ, कंधा, सीने में बांये कलाई में चोंट आई है। घटना में आरोपी अब भी फरार है।

Exit mobile version