विधानसभा बजट सत्र का समापन : स्पीकर रमन सिंह ने अजय चंद्राकर को बताया सदन का जसप्रीत बुमराह

रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का शुक्रवार को समापन हुआ। समापन भाषण में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने भाजपा विधायक अजय चंद्राकर को सदन का जसप्रीत बुमराह बताया.

डॉ. रमन सिंह ने कहा, अजय चंद्राकर हमारे सदन के जसप्रीत बुमराह हैं. जिस प्रकार भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे तेज गेंदबाज बुमराह हैं, उनको इन-स्विंग एवं यार्कर डिलीवरी में महारत हासिल है. वैसे ही अजय चंद्राकर हैं. चाहे जो विषय हो, सबमें अपने संसदीय ज्ञान एवं अनुभव से सारगर्भित विचार रखते हुए सभा के एक जागरूक सदस्य होने की सार्थकता को सिद्ध करते हैं. उनके समावेशित विचार किसी विषय के सकारात्मक पक्ष एवं कमियों पर ध्यानाकर्षित कराते हुए उसके सुधार के लिए सुझावात्मक ही होते हैं, जो नवनिर्वाचित सदस्यों के लिए अनुकरणीय है.

Exit mobile version