स्वामी आत्मानंद कॉलेज दुर्ग के सहायक प्राध्यापक डॉ. संदीप को मिला छत्तीसगढ़ युवा वैज्ञानिक अवार्ड, विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट खोज के लिए हुए सम्मानित

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट खोज करने के लिए दिया जाने वाला छत्तीसगढ़ युवा वैज्ञानिक अवार्ड 2025 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय, दुर्ग के रसायन शास्त्र के सहायक प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष डॉ. संदीप कुमार को प्राप्त हुआ। डॉ संदीप कुमार खैरागढ़-छुईखदान -गंडई, जिले के एक छोटे से गांव सहसपुर साल्हेवारा के कृषक परिवार से हैं। उनकी इस उपलब्धि पर कॉलेज स्टॉफ ने खुशी जताई है

डॉ. संदीप की प्रारंभिक शिक्षा गांव में हुई, गांव से अवार्ड तक का इनका सफर काफी कठिनाइयों से भरा रहा, फिर भी उनकी जिज्ञासा, खोजी प्रकृति एवं पढ़ाई के प्रति समर्पण ने इन्हें अवार्ड तक ले जाने में सीढ़ी का काम किया।

छत्तीसगढ़ युवा वैज्ञानिक अवार्ड 2025 का यह कार्यक्रम अंबिकापुर के संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय अंबिकापुर एवं छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, रायपुर द्वारा आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों IIT भिलाई, NIT रायपुर, गुरु घसीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर, सीवी रमन यूनिवर्सिटी एवं अन्य विश्वविद्यालय के शोधार्थी शामिल हुए। डॉ संदीप कुमार को यह अवार्ड छत्तीसगढ़ का स्वदेशी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्राप्त हुआ। साथ ही ₹21000 का प्रथम इनामी राशि और देश के विभिन्न प्रतिष्ठित प्रतिष्ठानों जैसे भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र मुंबई, इसरो डीआरडीओ, IIT, में जाने का अवसर भी प्राप्त हुआ।

संदीप कुमार ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, बहन, मामा, नाना,नानी, मौसी अपनी गाइड डॉ.अलका तिवारी एवं अपने लैब सहयोगी डॉ. अंजलि को दिया है। इस पुरस्कार के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य, प्राध्यापक एवं कर्मचारी व अन्य महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं साथियों ने संदीप कुमार को अपनी शुभकामनाए दी।

Exit mobile version