भिलाई। आज प्रदेश सरकार ने बड़ी घोषणा कर प्रदेशवासियों को बड़ी राहत दे दिए। दरअसल, स्वामी आत्मानंद स्कूल को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा फैसला लिया है। अब स्कूल की कक्षाओं में 50 विद्यार्थी प्रवेश ले सकेंगे। मुख्यमंत्री के इस फैसले से वो बच्चे लाभान्वित हो सकेंगे, जो कम सीट रहने की वजह से आत्मानंद स्कूल में प्रवेश लेने से वंचित रह जाते थे। मुख्यमंत्री के इस निर्देश के बाद अब पहले की तुलना में 10 बच्चे से ज्यादा प्रवेश कक्षाओं में प्रवेश ले सकेंगे। आपको बता दें कि स्वामी आत्मानंद स्कूल की कक्षाओ में पहले सिर्फ 40 बच्चों को प्रवेश मिला करता था, लेकिन अब उसे बढ़ाकर 50 कर दिया गया है। आपको बता दें कि स्वामी आत्मानंद स्कूल छत्तीसगढ़ सरकार का शिक्षा के क्षेत्र में माइलस्टोन है।
आपको यह भी बता दें कि स्वामी आत्मानंद स्कूल में सीट बढ़ाने की मांग भिलाई से उठी थी। भिलाई के सीनियर पार्षद वशिष्ठ नारायण मिश्रा ने बीएसपी की स्कूलें लगातार हो रही बंद को लेकर चिंता जाहिर की थी। साथ ही उन्होंने मांग की थी कि दुर्ग जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद स्कूलों की सीट बढ़ाई जाए। वशिष्ठ की मांग के पखवाड़ेभर बाद राज्य सरकार ने आदेश जारी किया।
67 स्कूल हो चुके हैं बंद
भिलाई नगर निगम के पार्षद वशिष्ठ नारायण मिश्रा ने बीएसपी टाउनशिप में 67 अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के बंद होने से चिंता व्यक्त करते हुए इसे पुनः शुरू करानें बीएसपी के शिक्षा विभाग सहित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व प्रमुख शिक्षा सचिव को पत्र लिखा था। पार्षद वशिष्ट ने पत्र में लिखा था कि बीएसपी प्रबंधन ने वर्तमान में अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को बंद कर दिया है। इससे वहां पढ़ रहे बीएसपी के कार्यरत अधिकारी-कर्मचारी व निजी क्षेत्र में कार्यरत, गरीब एवं मजदूर वर्ग के लगभग 10 हजार बच्चों की शिक्षा के साथ उनके भविष्य पर सीधा प्रभाव पड़ा है। पिछले 2 वर्षों में कोविड-19 के कारण प्राइवेट सेक्टर में कार्यरत निजी व प्लांट के भीतर काम कर रहे ठेका श्रमिकों, निजी दुकानदारों, खेतिहर सहित शहरी मजदूरों की आजीविका पर सीधा असर पड़ा है। इसके कारण पालकों की आर्थिक स्थिति डगमगा गई है। इन बच्चों के पालकों द्वारा निजी विद्यालयों की महंगी फीस का जमा करना मुश्किल हो रहा है।
वशिष्ठ ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रदेशभर में 152 आत्मानंद स्कूल खोले गए हैं। दुर्ग जिले के विभिन्न गांव व शहरों में 16 आत्मानंद विद्यालय खोले गए हैं। इनमें से एक भिलाई टाउनशिप का सेक्टर 6 आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल भी है। भिलाई टाउनशिप में 67 स्कूलों को बंद किए जाने से बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो गया है। भिलाई तीन पाटन की कक्षाओं में सीटों की संख्या बढ़ाई गई है।
पार्षद वशिष्ट ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि भिलाई तीन पाटन आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल की तर्ज पर सेक्टर 6 भिलाई में संचालित आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में भी सीट संख्या बढ़ाकर नया सेक्शन बनाया जाए। इससे विद्यार्थियों को सीधा लाभ मिल सकेंगा और प्रदेश में शिक्षा का स्तर भी बढ़ेगा।