Bhilai Times

पूरे छत्तीसगढ़ में होगी भोजपुरी फिल्म गब्बर के लिए कलाकारों की खोज…- सुपरस्टार प्रवेशलाल यादव के साथ काम करने का मिल सकता है मौका, निर्माता जयवर्धन कुरोठे और निर्देशक मनीष मानिकपुरी होंगे

पूरे छत्तीसगढ़ में होगी भोजपुरी फिल्म गब्बर के लिए कलाकारों की खोज…- सुपरस्टार प्रवेशलाल यादव के साथ काम करने का मिल सकता है मौका, निर्माता जयवर्धन कुरोठे और निर्देशक मनीष मानिकपुरी होंगे

रायपुर। समाजसेवी संस्था नवोदय एसोसिएट्स अब फिल्म निर्माण में कदम रख रही है। निर्माता जयवर्धन कुरोठे और निर्देशक मनीष मानिकपुरी गब्बर (टैंटेटिव टाइटल) का निर्माण करने जा रहे हैं। इस भोजपुरी फिल्म का निर्माण छत्तीसगढ़ में किया जाएगा। मुख्य भूमिका में भोजपुरी के सुपरस्टार प्रवेश लाल यादव नजर आएंगे। साजन, घूंघट में घोटाला, जैसी करनी वैसी भरनी जैसे दर्जनों सुपरहिट फिल्म दे चुके प्रवेश भी इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैं। इन दिनों वे लंदन में अपनी फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी-4 और घूंघट में घोटाला- 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं।

निर्माता जयवर्धन ने कहा, फिल्म को भोजपुरी भाषा में बनाने की पूरी तैयारी हो चुकी है। फिल्म को छत्तीसगढ़ के साथ-साथ मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ में भी फिल्माया जाएगा। 90% शूटिंग छत्तीसगढ़ में ही होगी। भोजपुरी के बाद इसी फिल्म को छत्तीसगढ़ी में भी यहां के सुपरस्टार के साथ पुन: निर्माण किया जाएगा।

इसमें एक बॉलिवुड और छोल्यवुड के ससक्त अभिनेता पूरन किरी, छोलीवुड के अवार्ड विनिंग विलेन सुनील तिवारी, कॉमेडी किंग क्रांति दीक्षित एवम पुष्पेंद्र सिंह जैसे दिग्गज कला कार भी नजर आएंगे। फिल्म में 100 से भी ज्यादा कलाकारों की अवश्यकता होने के कारण अलग-अलग शहरों में ऑडिशन रखा गया है। ताकि नए चेहरों को भी मौका मिले। खासतौर पर हिरोइन के लिए नए चेहरे की तलाश की जा रही है। इसी कड़ी में फिल्म के लिए पहला ऑडिशन राजनांदगांव बसंतपुर में सिंह रेस्टोरेंट में दिनांक 20 जुलाई को सुबह 11 बजे से निशुल्क रखा गया है। ऑडिशन के लिए किसी भी कलाकार से किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा और चयनित कलाकारों को उनके कार्य के अनुसार उचित पारिश्रमिक भी दिया जायेगा। फिल्म की शूटिंग सितंबर में शुरू होगी जिसे संभवत: 2024 मई में प्रदर्शित किया जाएगा।


Related Articles