दुर्ग। जेल चौक से पुलगांव बाईपास रोड पर बाफना मंगलम भवन के पास दो सांडों की बीच लड़ाई में महिला सवारियों से भरी हुई ऑटो पलट गई। जिससे कई महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। उसी समय राजनांदगांव प्रवास के लिए निकल रहे दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा ने मार्ग पर दुर्घटना देख अपनी गाड़ी रोक कर महिलाओं का हालचाल पूछा एवं पुलिस में सूचना देकर तत्काल गाड़ी बुलवाकर पावर हाउस निवासी महिलाओं का इलाज सुनिश्चित करवाया। जिसके बाद वे आगे निकले।


फिलहाल प्राथमिक उपचार ये बाद महिलाओं को घर पहुंचवा दिया गया है एवं सभी सकुशल हैं। वोरा ने घटना क्रम को गंभीरता से लेते हुए निगम अधिकारियों को सड़कों पर रहने वाले घुमंतू गोवंश को गौठान ले जा कर रखने एवं चारा आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। ताकि बार-बार हो रही दुर्घटनाओं से जनता को निजात मिल सके।




