भिलाई। 31 मई को “वर्ल्ड नो टोबेको डे” के अवसर पर ‘आयुष्मान आरोग्य मंदिर’ चरोदा में उप स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा “तंबाकू निषेध पर जागरूकता कार्यक्रम” आयोजित किया गया। उप स्वास्थ्य केंद्र, चरोदा में पदस्थ स्वास्थ्य कर्मी वर्षा सुल्लेरे ने जानकारी देते हुए बताया कि, इस कार्यक्रम में मनुष्यो के सेहत पर तंबाकू उत्पादों और धूम्रपान से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी गई। आज तंबाकू का सेवन “मुंह के कैंसर” होने का सबसे बड़ा कारण है सिगरेट, बीड़ी से निकलने वाले धुंए से समीप बैठे व्यक्ति को भी अत्यधिक नुकसान होता है। इसमें लोगों को व्यसन मुक्त जीवन शैली अपनाने हेतु प्रेरित किया गया। मौके पर स्वास्थ्य कर्मी श्रीमति वर्षा सुल्लेरे, शांता पाटिल समेत सामान्य जन उपस्थित रहे।


