देश के 50 सर्वश्रेष्ठ प्राइवेट टेक्निकल शिक्षा संस्थानों में भिलाई के रूंगटा R-1 इंजीनियरिंग कॉलेज को मिला 25वां रैंक… लिस्ट में 1358 कॉलेजों का नाम शामिल

भिलाई। मध्य छत्तीसगढ़ के सबसे पसंदीदा कॉलेजों में से एक रूंगटा आर-1 इंजीनियरिंग कॉलेज इस साल से रूंगटा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में तब्दील हो गया है। इसके साथ ही सोमवार को रूंगटा यूनिवर्सिटी की साख और बढ़ गई जब देश के 1,358 निजी इंजीनियरिंग शिक्षा संस्थानों की सूची में रूंगटा यूनिवर्सिटी को देश में 25वां स्थान दिया गया। देश की प्रतिष्ठित शिक्षा मैग्जीन इंडिया टुडे ने देशभर के कॉलेजों की एकेडमिक, सुविधाएं और प्लेसमेंट व्यवस्थाओं का सुक्ष्म अध्ययन करके रैंकिंग जारी की। इसमें भारत के महानगरों के इंजीनियरिंग कॉलेज, यूनिवर्सिटी शामिल रहे, जिनमें भिलाई के रूंगटा आर-1 इंजीनियरिंग कॉलेज (अब यूनिवर्सिटी) ने सर्वश्रेष्ठ तकनीकी संस्थान का दर्जा हासिल किया है। यह रैंकिंग हासिल करने वाला रूंगटा ग्रुप प्रदेश में पहला इंजीनियरिंग संस्थान बन गया है।

रूंगटा इंटरनेशनल स्किल्स यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर सोनल रूंगटा ने बताया कि एमडीआरए देश की प्रसिद्ध सर्वे एजेंसी है, जो सरकारी और गैर सरकारी विभागों के लिए सर्वे का कार्य करती है। इसी एजेंसी के सर्वे के आधार पर इंडिया टुडे ग्रुप ने सर्वश्रेष्ठ तकनीकी शिक्षा संस्थानों की रैंक लिस्ट जारी की। इस रैंकिंग का मुख्य मकसद विद्यार्थियों के बीच देश में मौजूद गुणवत्तायुक्त शिक्षण संस्थानों की जानकारी पहुुंचाना है।

एमडीआरए ने यह सर्वे नवंबर 2024 से जून 2025 के बीच किया। छात्रों को सही संस्थान के चुनाव में मदद करने के लिए लिहाज से यह सर्वे किया गया। बीते साल के सर्वे में देश के 1206 कॉलेज शामिल हुए थे, जो इस साल बढक़र 1358 हो गए। एमडीआरए ने सिर्फ इंजीनियरिंग कॉलेजों का ही सर्वे नहीं किया, बल्कि आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स, मेडिकल, डेंटल, बीबीए, बीसीए, सामाजिक कार्य और फैशन डिजाइनिंग को भी इस दायरे में रखा। एमडीआरए ने अपने सर्वे में रूंगटा आर-१ इंजीनियरिंग को करीब 20 बिंदुओं पर परखा। जिसमें छात्र सुविधाएं, हाइटेक प्रयोगशालाएं, हाइटेक कंप्यूटर लैब, टीचिंग एंड लर्निंग एक्सपीरियंस, रिसर्च, पेटेंट, स्टार्टअप एक्टिविटी जैसे आयामों को रखा गया।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं के खिलाफ 7वीं FIR, दो लाख...

रायपुर। हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती थाना में सूदखोर हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर और उसके गिरोह...

नसबंदी करा चुके सरेंडर नक्सलियों के घर गूंजेगी किलकारियां,...

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को एक नई सौगात दी है। अब वे भी माता-पिता बनने का सुख पा सकेंगे। सरकार...

Durg News: स्कूलों से निकाले गए छात्रों को हाईकोर्ट...

बिलासपुर। स्कूल से निष्कासित बच्चों को हाईकोर्ट से राहत मिली है। डिवीजन बेंच ने आदेश दिया है कि डीपीएस रिसाली, शंकराचार्य विद्यालय सेक्टर-10 एवं...

कवरेज करने गए पत्रकारों पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं...

रायपुर। राजधानी रायपुर के भावना नगर में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जानलेवा...