भिलाई के आयन मिश्रा का राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज देहरादून में चयन

भिलाई। भिलाई के 12 वर्षीय छात्र आयन मिश्रा ने छत्तीसगढ़ राज्य का गौरव बढ़ाते हुए राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज (RIMC), देहरादून में 8वीं कक्षा में प्रवेश के लिए आयोजित तीन-स्तरीय कठिन चयन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पार किया। इस प्रतिष्ठित संस्थान में छत्तीसगढ़ राज्य के लिए केवल एक सीट निर्धारित थी, जिसके लिए राज्यभर से कुल 80 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया।

तीन चरणों में आयोजित हुई परीक्षा :-

  • लिखित परीक्षा
  • साक्षात्कार
  • मेडिकल परीक्षण

तीनों चरणों में आयन मिश्रा ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए चयन हासिल किया। इस उल्लेखनीय उपलब्धि का श्रेय उनके माता-पिता को भी जाता है। उनकी माता किरण मिश्रा और पिता आनंद कुमार मिश्रा (जो भारतीय नौसेना से सेवानिवृत्त हैं) ने उन्हें देशसेवा की प्रेरणा दी और निरंतर मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण प्रदान किया। वर्तमान में आयन मिश्रा H.N. 96, मैत्री बिहार, भिलाई में अपने माता-पिता, बड़े पिता, बड़ी मां, दादी, बहन और भाई के साथ रहते हैं। आयन मिश्रा की इस ऐतिहासिक सफलता से न केवल उनके परिवार को गर्व है, बल्कि छत्तीसगढ़ और भिलाई को भी एक नई पहचान मिली है।

Exit mobile version