नगर निगम दुर्ग के सभापति को जान से मारने की धमकी, इलाके में मचा हड़कंप, थाने पहुंचे समर्थक

भिलाई। दुर्ग से सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां नगर निगम सभापति को जान से मारने की धमकी मिली है। इतनी ही नहीं उनकी कार को रौंदने की भी कोशिश की गई है। इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। वहीं समर्थकों ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पूरा मामला पुलगांव थाना क्षेत्र का है।

बता दें कि दुर्ग नगर निगम सभापति श्याम शर्मा को जान से मारने की धमकी दी गई है। बताया जा रहा घटना घर के बाहर खड़ी दो पहिया वाहन को लेकर हुए विवाद के बाद हुई है, जिसमें अधिवक्ता नीरज चौबे पर आरोप लगाया गया है।

वहीं सभापति श्याम शर्मा और उनके समर्थकों ने देर रात थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ FIR करने की मांग की है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Exit mobile version