भिलाई में भोले बाबा की बारात के लिए तैयारी जोरों पर: आमंत्रण कार्ड का सेक्टर-5 मंदिर से श्रीगणेश, दया सिंह ने पहला इनविटेशन कार्ड भगवान गणेशजी को सौंपा… सेक्टर-9 मंदिर में भी हनुमान जी को कार्ड भेंट किया

  • आज से शुरू हुआ भोले बाबा की बारात का आमंत्रण कार्ड वितरण
  • प्रदेशभर में बांटे जाएंगे आमंत्रण कार्ड
  • 15 वर्षों से निकाली जा रही भोले बाबा की भव्य बारात
  • हर साल कार्ड वितरण से पहले श्रीगणेश भगवान और हनुमान जी को भेंट की जाती है आमंत्रण कार्ड

भिलाई। भिलाई में हर साल महा शिवरात्रि के पावन अवसर पर भोले बाबा की भव्य बारात निकाली जाती है। आमंत्रण कार्ड का श्रीगणेश हो गया है। यहां बात हो रही हैं भोले बाबा की बारात का आमंत्रण कार्ड का। जिसका पहला कार्ड सेक्टर-5 स्थित श्रीगणेश मंदिर में सौंपा गया। वहीं हनुमान मंदिर सेक्टर-9 में भी हनुमान जी को कार्ड भेंट किया। ताकि आयोजन सफल हो और भगवान की कृपा आयोजन पर बरसे।

बोल बम एवं सेवा कल्याण समिति के अध्यक्ष व भाजपा पार्षद दया सिंह ने बताया कि, प्रथम निमंत्रण श्रीगणेश और हनुमान जी को चला गया है। हर वर्ष आमंत्रण कार्ड देने से पहले श्रीगणेश और हनुमान जी को प्रथम आमंत्रण भेजा जाता है। उनकी कृपा से सभी को सुख-चैन शांति है। उनके आशीर्वाद के बगैर इतना बड़ा आयोजन संभव नहीं है।

18 फरवरी को भोले बाबा की बारात
भिलाइयंस का इंतजार खत्म होने वाला है। भोले बाबा की बारात निकलने वाली है। हर साल की तरह इस साल भी भिलाई में यह आयोजन खास होने वाला है। 18 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर यह आयोजन होने जा रहा है। बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति की ओर से लगातार महाशिवरात्रि पर भोले बाबा की बारात निकाली जाती है। बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह ने बताया कि, आयोजन को लेकर तैयारी जबरदस्त चल रही है। बारात इंदिरा नगर हथखोज से सुबह 11.30 बजे से निकलेगी। बारात का स्वागत रात 8.30 बजे किया जाएगा।

आंप्रदेश और केरल की झांकी होगी स्पेशल
हर बार की तरह इस बार भी केरल और आंधप्रदेश की झांकी विशेष होगी। केरल की झांकी में हनुमान भगवान का विशाल रूप देखने को मिलेगा। हंश पक्षी नृत्य डांस होगा। यह 12 लोगों द्वारा किया जाएगा। शिव भगवान बूढ़ा नृत्य 10 टीमों द्वारा किया जाएगा। शिव बारात भूत पिशाच की 12 टीमें रहेंगी। वहीं आंधप्रदेश की झांकी भी खास होने वाली है। श्रीकाकुलम नवदुर्गा अधोरत लोकनृत्य के कलाकारों द्वारा प्रस्तुति महादेव आर्ट ग्रुप हरियाणा, अघोर शमशान महाकाल की विशेष प्रस्तुति होगी।

गुरुवार को संगीत संध्या
बाबा की बारात से पहले भव्य संगीत संध्या का आयोजन किया जाएगा। न्यू खुर्सीपार स्थित अग्रसेन भवन भिलाई में यह आयोजन किया जाएगा। इस बार महाबारात में हरियाणा सिरसा के रामू राजस्थानी (मलंग पागल बाबा जी) की विशेष प्रस्तुति होगी।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री मोदी का दो दिन तूफानी दौरा:...

रायपुर। बीजेपी के फायर ब्रांड स्टार प्रचारक नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो दिनों का तूफानी...

छत्तीसगढ़ में नाबालिग लड़की का रेप फिर मर्डर: आरोपी...

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक कलयुगी आशिक ने अपने नाबालिग प्रेमिका को पहले तो प्यार के जाल में फंसाया और उसके साथ...

CG – चुनाव प्रशिक्षण के दौरान कर्मचारियों पर मधुमक्खियों...

चुनाव प्रशिक्षण के दौरान कर्मचारियों पर मधुमक्खियों का हमला कांकेर। छत्तीसगढ़ के उत्तर बस्तर कांकेर से बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है...

सुपेला में सरेआम शख्स पर जानलेवा हमला: आरोपियों ने...

भिलाई। भिलाई में लगातार मारपीट के मामले सामने आ रहे है। पुलिस भी आरोपियों की धड़पकड़ कर रही है। ऐसा ही एक घटना रविवार...

ट्रेंडिंग