Babar Azam Resigns: बाबर आजम ने छोड़ी पाकिस्‍तान की कप्‍तानी… World Cup 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद लिया फैसला… सोशल मीडिया पर किया बड़ा खुलासा

स्पोर्ट्स डेस्क। विश्वकप में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है. बाबर आजम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि वह तीनों फॉर्मेट से पाकिस्तान टीम की कप्तानी छोड़ रहे हैं. हालांकि, बतौर बल्लेबाज वह पाक की तरफ से खेलते रहेंगे. वहीं, बाबर आजम के इस्तीफे के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शान मसूद को टेस्ट क्रिकेट और शाहीन शाह अफरीदी को टी20 फॉर्मेट का कप्तान घोषित कर दिया है. गौरतलब है कि पाकिस्तान विश्वकप 2023 के सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच सकी थी. ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान को नौ मैचों में से केवल चार जीत और पांच हार मिली थी. आठ अंकों के साथ अंक तालिका में पाकिस्तान पांचवें नंबर पर रही थी.

बाबर आजम ने X पर पोस्ट लिखा, ‘मुझे अच्छी तरह से याद है जब साल 2019 में पीसीबी ने मुझे कॉल किया और बताया कि मैं पाकिस्तान का कप्तान बन रहा हूं. पिछले चार साल में मैं मैदान के अंदर और बाहर कई उतरा-चढ़ाव वाले अनुभवों से गुजरा हूं लेकिन, मैंने पूरी शिद्दत से क्रिकेट जगत में पाकिस्तान की इज्जत और गर्व को कायम रखने की कोशिश की है. व्हाइट गेंद के सभी फॉर्मेट में नंबर वन बनना खिलाड़ी, कोच और मैनेजमेंट की मेहनत का नतीजा है लेकिन, मैं इस सफर में पाक क्रिकेट फैंस के सपोर्ट के लिए उनका शुक्रिया अदा करता हूं.’

कप्तानी छोड़ने को बताया मुश्किल भरा फैसला, नए कप्तान को दिया भरोसा
बाबर आजम ने आगे लिखा,’मैं, आज क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से पाकिस्तानी टीम की कप्तानी छोड़ रहा हूं. ये एक मुश्किल फैसला था लेकिन, मुझे लगता है कि इसका सही वक्त आ चुका है. मैं बतौर खिलाड़ी तीनों फॉर्मेट में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करता रहूंगा और नए कप्तान को पूरी मेहनत और लग्न के साथ सपोर्ट करुंगा. मैं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझ पर भरोसा किया और एक अहम जिम्मेदारी दी.पाकिस्तान जिंदाबाद.’

साल 2019 विश्वकप के बाद सरफराज अहमद को हटाकर बाबर आजम को कप्तान बनाया गया था. विश्वकप 2019 में पाकिस्तान ग्रुप स्टेज से बाहर हो गया था. इस विश्वकप में बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स, श्रीलंका, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को हराया था. वहीं, भारत, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ हार मिली थी. बाबर आजम ने इस विश्वकप नौ मैचों में चार अर्धशतक की मदद से 332 रन बनाए थे.

खबरें और भी हैं...
संबंधित

भिलाई में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर : मस्जिद के...

भिलाई। नगर निगम की टीम ने भिलाई में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। मस्जिद के नाम से किए गए अवैध कब्जे को...

Chhattisgarh: तीजा पर मायके आई बहन को छोड़ने जा...

रायपुर। राजधानी से लगे अभनपुर में दर्दनाक हादसा हो गया। मायके आई बहन को भाई उसके घर छोड़ने जा रहा था। इस दौरान रास्ते में...

पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की धर्मपत्नी कमला देवी का...

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की धर्मपत्नी कमला देवी साहू (72) का रायपुर स्थित एक निजी हॉस्पिटल में उपचार के दौरान देर...

छत्तीसगढ़ के लिए खुशखबरी : दुर्ग से विशाखापट्नम के...

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के लिए बड़ी खुशखबरी है। यहां एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सुविधा मिलने जा रही है। पीएम नरेंद्र मोदी 15...

ट्रेंडिंग