BJP कैंडिडेट प्रेमप्रकाश ने प्रचार के अंतिम दिन की पद यात्रा और रोड शो… खुर्सीपार, छावनी और टाउनशिप की रैली में बड़ी संख्या में शामिल हुए समर्थक

भिलाई। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले आज चुनाव प्रचार-प्रसार का अंतिम दिन था। सभी प्रत्याशियों ने आज जमकर अपना प्रचार किया है। इसी कड़ी में भिलाई नगर भाजपा प्रत्याशी प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने आज खुर्सीपार एवं छावनी में पदयात्रा , रोड शो और टाउनशिप में बाईक रैली कर मतदाताओं का आर्शीवाद व समर्थन प्राप्त किया। खास बात यह रही कि जिस भी गली से प्रेमप्रकाश पाण्डेय का काफिला निकला लोग जुड़ते चले गए। खुर्सीपार के जोन -1 शिवालय से पदयात्रा प्रारंभ हुई औऱ विभिन्न मार्गों से होती हुई नेहरू विद्यालय न्यू खुर्सीपार के पास इसका समापन हुआ।

वहीं छावनी में पदयात्रा एवं टाउनशिप में सेक्टर -1 से सेकटर -9 होते हुए सेक्टर -4 तक बाईक रैली का आयोजन हुआ जिसमें हजारों लोग शामिल हुए। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र में आज भाजपा के समर्थन में भारी जनसैलाब उमड़ा। बड़ी संख्या में लोग आज भाजपा के समर्थन में निकली विशाल रैली एवं पदयात्राओं में शामिल हुए और भाजपा के समर्थन पर मुहर लगाई। सभी ने भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी प्रेमप्रकाश पाण्डेय के समर्थन में नारे लगाते हुए पूरे खुर्सीपारवासियों से भाजपा का कमल खिलाने की अपील की।

इस अवसर पर पाण्डेय ने भी बड़े- बुजुर्गों और महिलाओं से आर्शीवाद लिया और मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मतदान आप सभी का अधिकार है, और यह अधिकार ही भिलाई के विकास की नींव बनेगी। आप सभी ने अपना स्नेहरूपी आर्शीवाद मुझे जब दिया मैंने भिलाई के नाम को आगे बढ़ाने का हरसंभव प्रयास किया। उन्होंने कहा कि आज यह विशाल जनसमर्थन यह साबित करता है कि भिलाई की जनता विकास के साथ है, भाजपा के साथ है। भाजपा ने हमेशा ही आम जनता की जरूरतों को पूरा करने की ओर पूरा प्रयास किया है, सभी के सहयोग से यह प्रयास पूरा भी हुआ है। यह विकास फिर से हो सके इसलिए इस बार फिर भाजपा को आपको अपना आर्शीवाद देना होगा।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दुर्ग में खुला अत्याधुनिक स्पोर्ट्स इंजरी रिहैब क्लिनिक: डॉ....

दुर्ग। दुर्ग में हेल्थकेयर और स्पोर्ट्स रिहैब के क्षेत्र में एक नया इतिहास रचते हुए डॉ. साक्षी श्रीवास्तव बिष्ट द्वारा स्थापित “We Care Sports...

22 मई को भिलाई, उरकुरा सहित CG के 5...

रायपुर। यह देखकर गर्व होता है कि जब किसी जनप्रतिनिधि के अथक परिश्रम और जनसेवा की भावना के फलस्वरूप क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होता...

CG – आम जनता पर महंगाई की मार… देवभोग...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की में अब आम जनता को दूध के लिए ज़्यादा कीमत चुकानी होगी। छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी दुग्ध महासंघ ने अपने प्रमुख ब्रांड...

भिलाई पब्लिक स्कूल के छात्रों का CBSE बोर्ड परीक्षा...

भिलाई। भिलाई पब्लिक स्कूल के छात्रों ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 की बोर्ड परीक्षाओं में शानदार सफलता हासिल कर स्कूल और पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित...

ट्रेंडिंग