Bhilai Times

दुर्ग में अस्पताल के दरवाजे पर डायल-112 वाहन में डिलीवरी: रात 1 बजे कॉल आया…पुलिस और डायल-112 की टीम अस्पताल लेकर पहुंची, स्वस्थ बच्चे को मां ने दिया जन्म

दुर्ग में अस्पताल के दरवाजे पर डायल-112 वाहन में डिलीवरी: रात 1 बजे कॉल आया…पुलिस और डायल-112 की टीम अस्पताल लेकर पहुंची, स्वस्थ बच्चे को मां ने दिया जन्म

भिलाई। दुर्ग जिले में आज एक बार फिर पुलिस और डायल-112 टीम का मानवीय और सराहनीय चेहरा सामने आया है। डायल-112 और चीता-1 की टीम ने समय रहते एक गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल पहुंचाते ही मुख्य द्वार में डिलीवरी हो गई।

बच्चा एकदम स्वस्थ्य हैं और जच्चा भी। दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने इस कार्य के लिए चीता-1 और डायल-112 टीम के कार्यों की सराहना की है। दरअसल, बीती रात्रि एक बजे एक सूचना प्राप्त हुई।

तिरंगा चौक जामुल निवासी युवक की पत्नी को तीव्र लेबर पेन हो रहा है। इमर्जेन्सी सूचना पर चीता-1 में तैनात आर क्र 1359 चेतमान गुरुंग और चालक उत्तम साहू पहुंचे। दोनों के द्वारा सराहनीय कार्य करते हुए तत्काल मौक़े पर पहुंचे।

पीड़िता और परिवार को साथ लेकर सुरक्षित रास्ते से ज़िला अस्पताल दुर्ग लेकर पहुंचे। अस्पताल के मुख्य द्वार पर ही डायल-112 वाहन में ही परिजनों के सामने पीड़िता ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। जिन्हें परिजनो के सहयोग से हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। नवजात शिशु और माता दोनों स्वस्थ्य हैं। परिजनों ने स्टाफ़ और 112 सेवा का आभार व्यक्त किया।


Related Articles