रिसाली आशीष नगर में सड़कों का बुरा हाल: पार्षद मनीष यादव ने मेयर-कमिश्नर से मुलाकात कर हालात सुधारने दिया पत्र…

भिलाई। इन दिनों रिसाली निगम क्षेत्र के वार्ड 25 आशीष नगर पश्चिम रिसाली की सड़कों की स्थिति खराब है। यहां की प्रमुख सड़क विवेकानंद मार्ग पर डामरीकरण कर सड़क निर्माण के लिए मेयर शशि सिन्हा, कमिश्नर आशीष देवांगन से मुलाकात कर उन्हें पत्र सौंपा। इस पत्र में पार्षद ने लिखा है कि जल्द से जल्द सड़कों का निर्माण किया जाए। विवेकानंद मार्ग से ही नगर निगम रिसाली टंकी ऑफिस का भी पहुंच मार्ग है। वार्ड 25 प्रमुख मार्ग होने की वजह से इस सड़क पर आशीष नगर, दया नगर अवधपुरी, प्रियंका नगर व शांति कुंज के रहवासियों का आवाजाही है। यह सड़क पिछले 15-20 साल पेहले बनी थी तब से अब तक यह सड़क मैं किसी भी तरह का मरम्मत कार्य नहीं हुआ है। जिस वजह से मुख्य सड़क में गड्ढे ,धूल ,जर्जर अवस्था की वजह से बड़ी दुर्घटना की स्थिति बनी रहती है, इन समस्याओं को सुने के बाद महापौर जी व आयुक्त जी ने जल्द ही समस्या का निराकरण का आश्वासन दिया है।

Exit mobile version