Exclusive: IIT भिलाई के पहले डायरेक्टर प्रो. रजत मूना का तबादला: भिलाई समेत 8 IIT’s के बदले गए डायरेक्टर, IIT BHU से भिलाई आ रहे हैं नए डायरेक्टर

यशवंत साहू@भिलाई। देश के IIT के निदेशकों का तबादला हुआ है। राष्ट्रपति ने डायरेक्टरों के तबादले को मंजूरी दे दी है। इस सूची में IIT भिलाई समेत 8 IIT के डायरेक्टरों का नाम है। IIT भिलाई के पहले डायरेक्टर प्रो. रजत मूना का भी तबादला हो गया है। उन्हें IIT गांधीनगर भेजा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य में मूना को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। IIT भिलाई को स्थापित करने से लेकर ऊंचाइयों के नए आयाम तक ले जाने में प्रो. मूना का बड़ा योगदान है। अब IIT भिलाई के नए डायरेक्टर के रूप में IIT BHU वाराणसी के स्कूल ऑफ मटेरियल साइंस एडं टेक्नोलॉजी के प्रो. राजीव प्रकाश भिलाई आ रहे हैं। यानी कि IIT भिलाई के नए डायरेक्टर प्रो. राजीव प्रकाश होंगे।

यहां के डायरेक्टरों का भी तबादला

  • IIT पलक्कड़ के नए डायरेक्टर ए. सेशद्री शेखर होंगे। वे IIT मद्रास से पलक्कड़ जाएंगे।
  • IIT त्रिपुती के डायरेक्टर प्रो. केएन सत्यनारायणा होंगे।
  • IIT धारवाड़ के डायरेक्टर की जिम्मेदारी प्रो. वेनकप्पय्या आर. देसाई होंगे। अभी IIT खड़गपुर में है।
  • IIT भिलाई के नए डायरेक्टर प्रो. राजीव प्रकाश होंगे। अभी IIT (BHU) वाराणसी में है।
  • IIT गांधीनगर के नए डायरेक्टर प्रो. रजत मूना होंगे। IIT भिलाई के पहले डायरेक्टर के रूप में जिम्मेदारी संभालते हुए कई बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
  • IIT भुवनेश्वर के नए डायरेक्टर प्रो. श्रीपद कर्मल्कार होंगे। IIT मद्रास में है।
  • IIT गोवा के नए डायरेक्टर प्रो. पसुमर्थी सेशू होंगे। वे IIT धारवाड़ के डायरेक्टर हैं अभी।
  • IIT जम्मू के नए डायरेक्टर का जिम्मा प्रो. मनोज सिंग गौर संभालेंगे।

मार्च 2017 को संभाला था प्रो. मूना ने पद्भार

  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) भिलाई के पहले डायरेक्टर प्रोफेसर रजत मूना ने 20 मार्च 2017 को पदभार संभाला।
  • सरकारी इंजीनियरिंग संस्थान सेजबहार कैम्पस में पद्भार ग्रहण करते हुए कहा था कि- उनका सबसे पहला उद्देश्य आईआईटी भिलाई का खुद कैम्पस तैयार करना है
  • उन्होंने छत्तीसगढ़ को लेकर कहा था कि जिस तरह यहां आईआईटी, ट्रिपलआईटी, एनआईटी और एम्स जैसे बड़े संस्थान हैं, ऐसे में हैदराबाद और चेन्नई के बाद छत्तीसगढ़ एजुकेशन हब के रूप में जाना जाएगा।
  • शिक्षण संस्थानों को रिसर्च ओरिएंटेड और क्वालिटी एजुकेशन की ओर ध्यान देना होगा।
  • उल्लेखनीय है कि प्रो. मूना सी-डैक, हैदराबाद के महानिदेशक रहे हैं।
  • उनका चयन बेहतरीन एकेडमिक रिकॉर्ड और कार्यानुभव के आधार पर किया गया था।
  • शैक्षणिक सत्र 2016-17 में शुरू हुए पांच नए आईआईटी के डायरेक्टर का चुनाव करने एमएचआरडी ने आवेदन मांगे गए थे।
  • जिसके बाद एमएचआरडी की सर्च कम सलेक्शन कमेटी ने 17 आवेदकों को योग्य मानकर इनके इंटरव्यू लिए थे।
  • इसके बाद प्राफेसर रजत मूना को आईआईटी भिलाई के डायरेक्टर के लिए चुना गया था।
  • इससे पहले प्रो. मूना को ट्रिपल आईटी रायपुर के डायरेक्टर के लिए चुना गया था, लेकिन मिनिस्ट्री के जरूरी प्रोजेक्ट में उनकी अहम भूमिका थी जिस वजह से उनको यहां से रोक दिया गया था।
  • अब आईआईटी गांधीनगर की जिम्मेदारी संभालने जा रहे हैं।
Exit mobile version