भिलाई का खेलगांव बन रहा सेक्टर-5: एस्ट्रोटर्फ के साथ LED लाइट वाला बैडमिंटन कोर्ट…विधायक-मेयर ने सीनियर सिटीजंस के हाथों कराया भूमिपूजन

भिलाई। सेक्टर 5 वार्ड 59 के वार्डवासियों को भिलाईनगर विधायक देवेंद्र यादव ने एक और बेहतरीन सौगात दी है। सेक्टर 5 में सड़क 14 एवं 15 के बीच एस्ट्रोट्रफ सह एलईडी स्पोर्ट्स लाइट युक्त बैडमिंटन कोर्ट निर्माण किया जाएगा। जिसका शनिवार की सुबह 9 बजे भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भूमिपूजन कार्यक्रम में भिलाईनगर विधायक देवेंद्र यादव मुख्य अतिथि रहे। विशेष अतिथि महापौर नीरज पाल और कार्यक्रम की अध्यक्षता लोककर्म प्रभारी व विधायक प्रतिनिधि एकांश बंछोर ने की। भूमिपूजन कार्यक्रम में पंडित ने विधि विधान के साथ मंत्रोंचार करके भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न कराया। इस कार्यक्रम में सभी शामिल हुए लेकिन विधायक देवेंद्र यादव ने वार्ड के वरिष्ठ सम्मानित नागरिकों के हाथों से भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न कराया। वार्ड के नागरिक पूजा में बैठे और अपने हाथों से भूमिपूजन किया। इससे पूरे वार्ड के नागरिको में काफी हर्ष का माहौल रहा। लोगों ने विधायक देवेंद्र यादव, महापौर नीरज पाल और वार्ड के पार्षद व लोककर्म प्रभारी एकांश बंछोर का दिल से आभार जताया। लोगों ने विधायक का पुष्पगुच्छ भेंट कर कहा कि आप के अथक प्रयासों से सेक्टर 5 सहित पूरे शहर में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं। सेक्टर 5 में बच्चों के लिए खेल मैदान बनाया जाएंगा। इससे वार्ड सहित आसपास के खिलाड़ियों को भी लाभ मिलेगा। विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि एस्ट्रोट्रफ सह एलईडी स्पोर्ट्स लाइट युक्त बैडमिंटन कोर्ट की मांग जनता द्वारा की गई थी। जनता की मांग और जरूरतों को ध्यान में रख कर हम लगातार काम कर रहे हैं। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री हमारे मुखिया जनता के हित और विकास के लिए बजट भी स्वीकृत कर रहे हैं। जिससे भिलाई का तेजी से विकास हो रहा है। महापौर नीजर पाल ने कहा कि जल्द ही एस्ट्रोट्रफ सह एलईडी स्पोर्ट्स लाइट युक्त बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। विधि एजेंसी को वर्क आर्डर जारी कर दिया गया है। जल्द ही इसका लाभ लोगों को मिलेगा। इस अवसर पर तोषू वर्मा सहित वार्डवासी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दुर्ग निगम ने की नागरिकों से अपील… गीला, सूखा...

दुर्ग। दुर्ग में निगम प्रशासन द्वारा शहर में विशेष सफाई अभियान तेज कर दिया गया है। बुधवार सुबह आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने वार्ड 52...

रिसाली में SLRM सेंटर का सिस्टम सुधारने ग्राउंड पर...

रिसाली। रिसाली निगम क्षेत्र में एस एल आर एम सेंटर की बिगड़ी व्यवस्था को सुधारने आयुक्त मोनिका वर्मा एक्शन में है। बुधवार को उन्होंने...

लोकसभा निर्वाचन 2024: कलेक्टर ऋचा ने उड़नदस्ता दल और...

दुर्ग। लोकसभा निर्वाचन 2024 दुर्ग जिला अंतर्गत गठित उड़नदस्ता दल(एफएसटी), स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) के दल प्रभारियों की बैठक आज व्यय प्रेक्षक प्रसन्ना वी....

रिसाली के बूथों में शत-प्रतिशत मतदान कराने रिसाली निगम...

रिसाली। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का चुनाव 7 मई को। तीसरे चरण में ही दुर्ग में मतदान होना है। ऐसे में रिसाली निगम...

ट्रेंडिंग