रायपुर। छत्तीसगढ़ में साहू समाज को सबसे संगठित समाज माना जाता है। इसे संगठित करने में समाज का पदाधिकारी और सदस्य अपना-अपना योगदान देता है। इसी योगदान में छत्तीसगढ़ साहू समाज का साहू युवा प्रकोष्ठ का भी योगदान बढ़ाने प्रदेश में भ्रमण कर रहे है। साहू समाज युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद साहू और प्रदेश संगठन महामंत्री प्रेमकिशन साहू प्रदेश के दौरे पर निकल पड़े हैं। प्रदेश साहू संघ के प्रदेश अध्यक्ष टहल साहू, तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष संदीप साहू और समाजसेवी दीपक ताराचंद साहू के निर्देशन और मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ में दौरा जारी है।

अपने दौरे के चौथे चरण में बस्तर संभाग के जिलों का दौरा किया। संभाग के जिलों में साहू समाज के पदाधिकारियों की बैठक ली। साहू समाज के युवाओं को संगठन में संगठित करने का अभियान में समाज के युवाओं को शिक्षा, नशामुक्त समाज, धर्मांतरण के विरुध्द साथ संयोजक आनंद साहू ने समाज की भावी कार्ययोजना के बारे में जानकारी दी।
संभागीय दौरा के दौरान प्रदेश एवं बस्तर, सरगुजा संभाग के अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर प्रदेश संगठन महामंत्री इंजी. प्रेमकिशन साहू ने दौरा कर सामाजिक पदाधिकारियों से भेंट मुलाकात कर संगठन विस्तार पर चर्चा की ।

बस्तर संभाग भेंट मुलाकात में कांकेर जिला गौरीशंकर साहू, धन्नू राम साहू जिला कोषाध्यक्ष प्रह्लाद साहू , तहसील अध्यक्ष जितेंद्र साहू युवाप्रकोष्ठ से ऊत्तम साहू जिला उपाध्यक्ष दसरथ साहू, रूपेश साहू, शिल्पा साहू, मौसम साहू , टुमेश्वरी साहू हरिराम साहू खोमेंद्र साहू योगेश साहू,टेकेंद्र साहू,वासुदेव साहू हेमदेव साहू तामेश्वर एवन साहू संत साहू जगदीश साहू नरेश साहूशैलेश साहू फलेश्वर साहू प्रेमलाल साहू नरेश साहू विकास साहू कुमेश्वर साहू मनोज गंगबेर महेंद्र साहू खुमेश साहू दीपक साहू योगेश साहू मनीष साहू । कांकेर में युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष उत्तम साहू। किरंदुल दंतेवाड़ा में जिला अध्यक्ष भूपेंद्र साहू, गीदम से डॉ. नारायण साहू प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ साहू संघ।
जिला कोंडागाँव, जगजीवन साहू, उमेश साहू, सीएल गंगबेर, विजय साहू, राजेश साहू, पवन साहू, नरेंद्र साहू, नवीन साहू । जिला दंतेवाड़ा में भूपेन्द्र साहू, विनोद साहू, तेजराम साहू, इंद्रजीत साहू, नंदकिशोर साहू, दिनेश साहू, कमलेश साहू, ढालसिंह साहू, ओम् साहू, नरेंद्र साहू, राजेश साहू जिला अध्यक्ष और नारायणपुर के जिला अध्यक्ष जगजीवन साहू, पवन साहू, बसंत साहू
जगदलपुर में मनोज गंगबेर, हरीसाहू, उदित साहू, हेमंत कुमार, देवा साहू, अमित साहू, भुवन साहू, धर्मेंद्र साहू, चंद्रकांत साहू, उतम साहू, हरीश साहू उपस्तिथ रहे ।
दंतेवाड़ा ज़िला में नरेंद्र साहू, भूपेन्द्र साहू, एनआर साहू, नोहर साहू, वशिष्ठ साहू, छरध्वज साहू, शम्भु साहू, रेखराम साहू, विनोद साहू, चंद्रिका साहू बैठक में शामिल हूये ।
प्रवास में युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अनुराग साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष शशिकांत साहू, राबिन साहू, संगठन सचिव टूमन साहू, रामशरण साहू, संयुक्त सचिव विक्रमादित्य साहू, सह कोषाध्यक्ष संदीप साहू, मीडिया प्रभारी पंकज चौधरी, सहमीडिया प्रभारी लिकेश साहू, फलित साहू, तुमन साहू, ढालेंन्द्र साहू शामिल रहे ।