छत्तीसगढ़ में चलेगा दिग्गज क्रिकेटरों का बल्ला : रायपुर में होगा Legends 90 League, युवराज, रैना, वॉर्नर समेत कई दिग्गज आएंगे, बॉलीवुड और छालीवुड के सितारे भी बिखरेंगे जलवा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल, डेविड वॉर्नर, हरभजन सिंह, युवराज सिंह, सुरेश रैना समेत अन्य क्रिकेटर अपना जलवा दिखाएंगे. राजधानी रायपुर में ‘लीजेंड्स 90 क्रिकेट लीग’ का आयोजन 8 से 18 फरवरी 2025 तक शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा. इस लीग में कई बड़े राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भाग लेंगे.

इस लीग में बॉलीवुड और छालीवुड के सितारे भी अपनी चमक बिखेरेंगे. इसमें अभिनेत्री तमन्ना भाटिया, हुमा कुरैशी, आयुष्मान खुराना और गायक सोनू निगम, हार्डी संधू समेत छत्तीसगढ़ के कलाकार भी रंग जमाएंगे. छत्तीसगढ़ वॉरियर्स के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) तरुणेश परिहार ने बताया कि लीजेंड्स 90 क्रिकेट लीग अंतर्राष्ट्रीय स्तर की लीग है, इसके पूर्व सीजन का आयोजन कैंडी, श्रीलंका में हुआ था. इस वर्ष लीग के आयोजन का सम्मान भारत देश के छत्तीसगढ़ राज्य को प्राप्त हुआ है.

इन टीमों के बीच होगा मैच

लीग में कुल 7 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें बीग बॉस, दुबई जायंट, दिल्ली रॉयल्स, राजस्थान किंग, हरियाणा ग्लेडियेटर्स, गुजरात संप्रमी और प्रदेश से छत्तीसगढ़ वॉरियर्स सम्मिलित हैं. लीग का ड्राफ्ट भव्य समारोह में संपन्न हुआ. समारोह में अनेक राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ियों को ड्राफ्ट के माध्यम से विभिन्न टीमों में चुना गया. समारोह में मुख्य रूप से आईपीएल और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कमेंटेटर चारु शर्मा, बीग बॉस फेम शेफाली बग्गा, लीग के सीईओ शिवेन शर्मा, सीओओ तरुणेश सिंह परिहार और छत्तीसगढ़ क्रिकेट एंकर खुशी अंसारी प्रमुख रहे.

ये खिलाड़ी आएंगे रायपुर

इस लीग में अनेक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें क्रिस गेल, डेविड वॉर्नर, हरभजन सिंह, शिखर धवन, युवराज सिंह, सुरेश रैना, मैथ्यू वेड, मोईन अली, एरोन फिंच, थिसारा परेरा, रॉबिन उथप्पा, दिनेश कार्तिक, शॉन मार्श, मार्टिन गप्टिल, केदार जाधव, बेन डंक तथा डेनियल किशन आदि सम्मिलित हैं.

खबरें और भी हैं...
संबंधित

KH ग्रुप ऑफ स्कूल्स अब दुर्ग में भी: पहले...

भिलाई। पिछले चार दशक से शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाले केएच ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने अब अपना कदम दुर्ग शहर में...

CG News : फंदे पर लटका मिला महिला आरक्षक...

कोंडागांव। बस्तर में महिला आरक्षक का शव फांसी पर लटका मिला है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। केशकाल थाने में पदस्थ 24...

डायल 112 के चालक हड़ताल पर, तीन माह से...

दुर्ग। पिछले 3 महीने से वेतन न मिलने से आक्रोशित दुर्ग, राजनादगांव, जांजगीर चांपा के डायल 112 के चालक आज से हड़ताल पर हैं।...

जन्मदिन की खुशी मातम में बदली : बर्थडे पार्टी...

दुर्ग। बर्थडे पार्टी के जश्न के बीच दो पक्षों में विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और एक युवक की जान चली गई। यह...