
भिलाई। भिलाई जिला युवा कांग्रेस द्वारा “भुपेश है तो भरोसा है” अभियान तहत छत्तीसगढ़ विकास मॉडल को हर एक व्यक्ति तक ले जाने के लिए भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव के हाथों हितग्राही कॉर्ड पोस्टर विमोचन कर अभियान चालू किया गया। प्रदेश का एक भी व्यक्ति अगर सरकारी योजनाओं का हितग्राही नही बन पाया हैं तो उनको जोड़ने का अभियान है हितग्राही कार्ड अभियान। 9090029090 रजिस्ट्रेशन नंबर लॉन्च करके लोगो तक डिजिटल भी पहुच रही है सरकार। युथ कांग्रेस ने बताया कि, रमन सरकार के पिछ्ले 15 वर्ष अपने अनेक घोटालो के लिए जाने जाते है , वही भुपेश सरकार अपने हितग्राही योजनाओ के लिए। इस बार कांग्रेस पार्टी अपने विकास के मुद्दों पर एवं अपनी सरकार के विभिन्न योजनाओं , कामकाज पर लड़ने जारही है। हितग्राही कार्ड कैंपेन युवा कांग्रेस द्वारा 56 लाख घरो तक पहुचने का लक्षय है।

इस अभियान के शुभारंभ में मुख्यरूप से उपस्थित युवा कांग्रेस भिलाई जिला अध्यक्ष विभोर दुरगकर , प्रदेश महासचिव आदित्य सिंह, वैशाली नगर विधानसभा अध्यक्ष पलाश लिमेश, भिलाई विधानसभा अध्यक्ष अर्जुन शर्मा ,जिला उपाध्यक्ष शिखा रॉय, खिलेश्वर, जिला महासचिव प्रिंस शेरगिल, कुणाल पटनायक, प्रियांशू वर्मा ,एकांत साहू, भास्कर दुबे, सतनाम सिंह, अमन रखी,समर रंधावा, विधानसभा उपाध्यक्ष रोहित सिंह, महासचिव नवीन अग्रवाल,आसिफ अली, लकी साहू,भरत गिरी, बॉबीराज पांडेय, सौरभ, सोनू कुमार, डी सागर, नंदकिशोर सोनकर, कबीर खान, शुभम शर्मा, अविनाष पाल, अनुपम थ्रिपति, पीयूष, प्रभाकर झा आदि युवा कांग्रेस के साथी उपस्थित थे।


