इंटरनेशनल डेस्क। भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में एक बड़ा रेल हादसा हो गया है। रविवार को शहजादपुर और नवाबशाह के बीच सहारा रेलवे स्टेशन के करीब रावलपिंडी जाने वाली “हजारा एक्सप्रेस” की लगभग 10 डिब्बे पटरी से उतर गई। हादसे में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है। खबर लिखे जाने तक 30 लोगों की मौत हो और घायलों का आंकड़ा 80 से ऊपर पहुंच गया है। अभी तक हादसे की वजह सामने नहीं आ पाई है। आपको बता दें कि, पाकिस्तान में इसके पहले भी कई बड़े ट्रेन हादसे हो चुके है।
पाकिस्तानी मीडिया जिओ न्यूज़ के अनुसार, घायलों को नवाबशाह के पीपुल्स मेडिकल हॉस्पिटल में एडमिट कर दिया गया। हालांकि, और भी कई लोगों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन के पटरी से उतरने के पीछे का कारण अभी तक मालूम नहीं चल पाया। रेलवे मंडल अधीक्षक सुक्कुर महमूदुर रहमान ने पुष्टि की कि ट्रेन दुर्घटना में 10 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। उन्होंने बताया कि हादसे का कारण जानने के लिए जानकारी जुटाई जा रही है।
उन्होंने बताया कि लोको शेड रोहरी से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के लिए एक ट्रेन घटना स्थल पर पहुंच रही है। मौके तक पहुंचने में कम से कम तीन घंटे लगेंगे। ट्रेन दुर्घटना के बाद सिंध के आंतरिक जिलों से आने-जाने वाली सभी ट्रेनों को रोक दिया गया है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन परिचालन बहाल होने में 18 घंटे का समय लग सकता है। अधिकारियों को और ज्यादा लोगों के घायल होने की आशंका है, क्योंकि बताया जा रहा है कि ट्रेन में बड़ी संख्या में लोग सवार थे।
पुलिस ने कहा कि प्रभावित डिब्बों से यात्रियों को निकालने के लिए बचाव प्रयास फिलहाल किए जा रहे हैं। स्थानीय प्रशासन के अनुसार, दुर्घटना के बाद आसपास के अस्पतालों में आपातकाल लागू कर दिया गया है। संघीय रेल एवं उड्डयन मंत्री ख्वाजा साद रफीक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि वह दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं। फेडरल मिनिस्टर ने कहा, “अधिकारियों को सतर्क कर दिया गया है… रेलवे सचिव नवाबशाह में मौजूद हैं।”