CG BEO ट्रांसफर: राज्य सरकार ने बीईओ का किया तबादला, ट्रांसफर आर्डर में देखिए किसे कहां मिली पोस्टिंग

रायपुर। राज्य सरकार ने BEO का तबादला किया है। कांकेर के कोयलीबेड़ा बीईओ केजुराम सिन्हा (मूल पद व्याख्याता) को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हाटकर्रा भानुप्रतापपुर जिला कांकेर भेजा गया है। वहीं देवकुमार शील (मूल पद व्याख्याता) शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पखांजूर को कोयलीबेड़ा का प्रभारी बीईओ बनाया गया है।

देखें लिस्ट-