Bhanupratappur By-Election: भानुप्रतापपुर उपचुनाव में 3 बजे तक 65% ‌वोटिंग…EVM में बंद हुई कैंडिडेट्स की किस्मत, 8 को आएगा रिजल्ट; मतदान में महिलाए रहीं आगे

भानुप्रतापपुर। छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए आज वोटिंग संपन्न हुई। मिली जानकारी के अनुसार दोपहर 3 बजे तक 64.86 फीसदी मतदान रिकॉर्ड हुई है। जिसमें पुरुष वोटर 62.86% और महिला मतदाता 66.75% शामिल हैं। आधिकारिक फाइनल आंकड़ा थोड़ी देर बाद सामने आएगा। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ था। प्रत्याशियों की किस्तम अब EVM में बंद है। जिसकी गिनती 8 दिसंबर को होगी फिर नतीजों की घोषणा की जाएगी।

आपको बता दे की भानुप्रतापपुर क्षेत्र में कुल 1,95,822 मतदाता पंजीकृत हैं जिनमें 9,05,266 पुरुष और 1,00,555 महिला मतदाता हैं। वहीं एक मतदाता थर्ड जेंडर में भी पंजीकृत है। भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए कुल 256 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें से 82 मतदान केन्द्र नक्सलियों से खतरे के मामले में संवेदनशील और 17 मतदान केन्द्र अति संवेदनशील हैं।

राजनीतिक रूप से संवेदनशील मतदान केन्द्रों की संख्या 23 है। नक्सल इलाका होने की वजह से लगभग 6 हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती की गई थी। मतदान दोपहर 3 बजे तक खत्म हो गया। मशीन में खराबी के चलते जेपरा, लखनपुरी और जाड़ेकुर्से में आधे घन्टे देरी से मतदान शुरू हुआ था।

निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए सुबह सात बजे वोटिंग की शुरुआत हुई तथा तीन बजे मतदान समाप्ति तक 64.86 फीसदी वोटर्स ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। अधिकारियों ने बताया कि तीन बजे वोटिंग केन्द्रों के दरवाजे बंद होने से पहले कई वोटर्स परिसर में मौजूद थे।

कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक व विधानसभा के उपाध्यक्ष मनोज सिंह मंडावी का 16 अक्टूबर 2022 को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। इसी कारण यह सीट खाली हुई। अधिकारियों ने बताया कि सुबह से ही मतदान केन्द्र के सामने वोटर्स की लंबी लाइन देखी गई। क्षेत्र के तेलगरा वोटिंग केन्द्र में कांग्रेस की प्रत्याशी सावित्री मंडावी ने सबसे पहले वोट किया। वहीं भाजपा के उम्मीदवार ब्रह्मानंद नेताम ने अपने गृह ग्राम कसावाही में वोट डाला।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG में 100 एकड़ में बनेगा फिल्म सिटी: बॉलीवुड...

रायपुर। बॉलीवुड़ अभिनेता हर्मन बावेजा गुरूवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर राजधानी रायपुर पहुंचे। इस दौरान वे छत्तीसगढ़ फिल्म सिटी परियोजना स्थल का...

MLA अनुज शर्मा ने किया नवीन शाला का उद्घाटन:...

रायपुर। आज धरसींवा विधानसभा के ग्राम तेंदुआ में नवनिर्मित शाला भवन आदर्श स्कूल का उद्घाटन विधायक अनुज शर्मा के करकमलों से हुआ। आज के...

CG Crime : चॉकलेट खिलाने के बहाने मासूम बच्ची...

बिलासपुर। कोरबा में 7 साल की बच्ची से रेप मामले में हाईकोर्ट ने महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है। हाईकोर्ट ने कहा कि यौन उत्पीड़न के...

बस्तर को रेल से जोड़ने की ऐतिहासिक पहल को...

रायपुर। भारत सरकार के रेल मंत्रालय ने रावघाट-जगदलपुर नई रेल लाइन (140 किमी) परियोजना को स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस परियोजना पर 3513.11...

ट्रेंडिंग