दुर्ग। राष्ट्र सेविका समिति द्वारा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन दुर्ग में मोहन नगर पुराना आमापारा के शीतला माता मंदिर के प्रांगण में भारत माता की आरती के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मोहल्ले वासियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर भारत माता का आशीर्वाद लिए। कार्यक्रम में राष्ट्र सेविका समिति की टाटा शोभा दीदी (नगर निधि प्रमुख), बृजलता शर्मा दीदी, नगर सह बौद्धिक प्रमुख, नीतू श्रीवास्तव सेविका राष्ट्र सेविका समिति एवं संस्थापिका/अध्यक्ष श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ दुर्ग ने अपनी सेवा प्रदान की।


