सेक्टर-4 में विधायक देवेंद्र की भेंट मुलाकात: भिलाई की भलाई पर हुई लंबी चर्चा, वार्डवासियों ने दिए शहर के विकास के लिए कई सुझाव

भिलाई। सेक्टर 4 में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने भेंट मुलाकात किए। सोमवार की शाम को विधायक यादव सेक्टर 4 पहुंचे। फिर वे वहां वार्डवासियों से मिले। उनके साथ वार्ड का भ्रमण किए। वार्ड भ्रमण के दौरान वे बारी-बारी से वार्ड के नागरिकों से मिलते गए। उनका हालचाल पूछा और विकास कार्याें की जानकारी ली।


पूरे वार्ड का भ्रमण करने के बाद और लोगों के साथ वार्ड के विकास कार्यों का पूरी तरह से निरीक्षण करने के बाद सेक्टर 4 में बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधायक यादव ने वार्ड के नागरिकों के साथ बैठकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। लोगों से सीधे बात की और पूछा कि वार्ड में टॉउनशिप एरिया में किस तरह की कमियां है। क्या समस्या है, और कौन की जरूरी मूलभूत समस्याएं है। जो अबतक पूरी नहीं हो पाई है। तब लोगों ने बताया कि वार्ड में कई विकास कार्य हो चुके है और कई विकास कार्य हो रहे हैं। विकास कार्य में कोई कमी नहीं है। तेजी से विकास कार्य हुए हैं। इसी के साथ ही विधायक यादव ने आगे भिलाई के विकास को लेकर चर्चा की। कैसे हम सब मिलकर भिलाई का विकास कर सकते हैं। इस पर शाम को करीब दो घंटे तक लंबी और सार्थक चर्चा हुई।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

बस्तर में भारी बारिश से भू-स्खलन, कोरापुट-किरंदुल रेल लाइन...

जगदलपुर। बस्तर में कोरापुट-किरंदुल रेल लाइन पर भारी बारिश की वजह से लैंड स्लाइड हुआ है। ट्रैक किनारे स्थित मिट्टी और चट्टान कटकर ट्रैक...

आत्मनिर्भर बनने महिलाओं को किया जागरूक, श्रुति फाउंडेशन ने...

दुर्ग। श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ संस्था ने महिला स्व सहायता समूहों की बहनों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। रूपलता साहू संस्था की दुर्ग जिला...

पहले ही साल में रूंगटा इंटरनेशनल स्किल्स यूनिवर्सिटी ने...

भिलाई. प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए चल रही काउंसलिंग के तहत पहले चरण का सीट आवंटन बुधवार को जारी हो गया।...

CG – TI सस्पेंड: बिना सुचना दिए थाना प्रभारी...

TI suspended अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर एसपी ने लेनदेन और बिना अनुमति के पुलिस टीम को बंगाल भेजने वाले थाना प्रभारी और दो हेड कांस्टेबल...