भेंट मुलाकात@साजा: CM भूपेश ने ग्राम बोरी में 44 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की दी सौगात; SAEMS की छात्र ने गाया “मोर छत्तीसगढ़ के माटी”… 1 दर्जन से अधिक घोषणाएं, इन 5 मार्गों पर बनेगा पुल; किसी ने गोबर बेचकर लिया गोल्ड तो किसी ने करवाई भाई की शादी; लिटिया में शुरू हुई गोबर पेंट यूनिट; पढ़िए

  • लिटिया में आरंभ हुई गोबर पेंट यूनिट, रोजगार की संभावनाएं बढ़ी
  • मुख्यमंत्री भूपेश साजा विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत ठेलका में आयोजित भेंट-मुलाकात में पहुंचे
  • ग्राम बोरी में एक दर्जन से ज्यादा घोषणाएं
  • किसी ने गोबर बेचकर लिया सोना तो किसी ने कारवाई भाई की शादी
  • सीएम भूपेश साजा विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत ठेलका भी पहुंचे

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने प्रदेशव्यापी भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत आज साजा विधानसभा के ग्राम बोरी, ठेलका और लिटिया पहुंचे। उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र में माल्यार्पण, दीप प्रज्जवलन एवं राज्यगीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्राम बोरी में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम से पूर्व क्षेत्रवासियों को 44 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दिया है।

  • देवदत्त पटेल ने कहा कि उनका 60 हजार का कर्ज माफ हो गया है। अभी धान नही बेचा है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तीन किश्त मिल गई है। इन पैसे से उससे पिकअप ले लिया हूं। डाउन पेमेंट के समय किश्त आ जाती है।
  • भेंट-मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के विद्यार्थियों से बात की। इसी बीच गीतांजली साहू ने उन्हें मोर छत्तीसगढ़ के माटी…गीत गाकर सुनाया और स्वामी आत्मानंद स्कूल शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
  • गोधन न्याय योजना के बारे में मुख्यमंत्री द्वारा पूछे जाने पर गायत्री यादव, ग्राम- रानीकोकड़ी ने बताया कि 30 हजार का गोबर बेची हूँ, इन पैसों से अपने बेटे को पढ़ा रही हूँ।
  • उर्वशी निषाद ने बताया कि उन्होंने गोबर बेचकर अपने लिए गहना लिया है। उनकी बात सुनकर मुख्यमंत्री ने कहा कि गोबर सोना हो गया है।
  • मुख्यमंत्री से बात करते हुए विष्णु यादव ने बताया कि अब तक लगभग 2 लाख 70 हजार का गोबर बेचा और इन्हीं पैसों से भाई की शादी भी करायी, अपने लिए सुपर स्प्लेंडर बाइक भी खरीदी।

लिटिया में आरंभ हुई गोबर पेंट यूनिट
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यहां उत्पादित हुआ पेंट दिखाया। देवकी वर्मा ने बताया कि हम ये गोबर पेंट बना रहे है। पहले घरों में लीपने का काम गोबर से ही होता था। गोबर से लीपे हुए घर बहुत साफसुथरे होते थे और बैक्टीरिया आदि प्रदूषण से बचे रहते थे। अब आधुनिक टेक्नालाजी से बने हुए गोबर पेंट आ गये हैं जो काफी सस्ते हैं और देर तक टिकते भी हैं। सरकारी भवनों में इन्हें लगाने के निर्देश मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिये हैं जिसकी प्रशंसा केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने भी की है। लिटिया में इसका काम चल रहा है। यहां सबसे पहली खेप में बारह सौ लीटर गोबर पेंट का उत्पादन हुआ।

यहां डिस्टेंपर, इमल्शन आदि का उत्पादन हो रहा है। गांव वाले काफी खुश हैं। आज मुख्यमंत्री ने यहां उत्पादित गोबर पेंट भेंट मुलाकात के दौरान स्थल पर देखा तथा इसकी विशेषताओं के बारे में बताया। गांव की देवकी वर्मा ने विस्तार से इसकी जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से कहा कि हम गोबर पेंट से सरकारी बिल्डिंग में पोताई कराएंगे। सीमार्ट में इसका विक्रय करेंगे। अपनी जमीन से उत्पादित वस्तुओं से हम इतना कुछ कर सकते हैं। ग्रामीण हुनर की पूरी संभावनाओं को हम निखार रहे हैं।

सीएम ग्राम पंचायत ठेलका भी पहुंचे
इस दौरान हेलीपेड पर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर अपने मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया।

CM भूपेश बघेल ने साजा विधानसभा के ग्राम बोरी में आयोजित भेंट-मुलाकात में की घोषणाएं :-

  • बोरी में प्री-मेट्रिक एवं पोस्ट मेट्रिक अनुसूचित जाति / जनजाति छात्रावास खोले जायेंगे
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बोरी में अतिरिक्त 20 बेड (बिस्तर) उन्नयन करने की घोषणा
  • लिटिया (सेमरिया) में नवीन आई.टी.आई की स्थापना की जायेगी
  • घोटवानी, खिलोराकला और देवरी में हायर सेकण्डरी स्कूलों का भवन निर्माण करवाया जायेगा
  • शासकीय महाविद्यालय बोरी में एम.ए. राजनीति विज्ञान और अर्थशास्त्र की कक्षाएं प्रारंभ की जायेंगी
  • बोरी में उप पंजीयक कार्यालय प्रारंभ किया जायेगा
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धमधा में पोषण पुनर्वास केन्द्र (NRU) की स्थापना की जायेगी
  • शिवकोकड़ी मे पुल निर्माण की घोषणा
  • पोटिया-टेमरी मार्ग में पुल निर्माण की घोषणा
  • घोटवानी से मुड़पार मार्ग में पुल निर्माण की घोषणा
  • नवागांव – परसदापार मार्ग में पुल निर्माण की घोषणा
  • डोमा-पथरिया मार्ग में पुल निर्माण की घोषणा
Exit mobile version