दुर्ग में हुआ कोरोना की तैयारियों को लेकर मॉकड्रिल: MLA अरुण वोरा ने कहा- कोरोना की चौथी लहर से लड़ने के लिए दुर्ग है तैयार, परखे गए जीवन रक्षक

दुर्ग। दुनिया के कई देशों में फिर से एक बार कोरोना संक्रमण से भय का माहौल है। खास कर चीन में BF- 7 वेरिएंट कोरोना के बढ़ते प्रकोप से भारत में भी कोरोना के खतरे से निपटने के लिए तैयारी की जा रही है। दुर्ग में जिला अस्पताल में भी मॉकड्रिल किया गया। इस दौरान अस्पताल प्रबंधन ने ऑक्सीजन प्लांट , ऑक्सीजन पाइपलाइन के साथ ही वेंटिलेटर और कोविड सेंटरों की जांच की गई।

जिला चिकत्सालय पहुंचे शहर विधायक अरूण वोरा ने स्वास्थ अमले से चर्चा के दौरान आपात स्तिथि में मरीजों को हॉस्पिटल में भर्ती व तत्काल एम्बुलेंस की सुविधा एवं ऑक्सीजन उपलब्ध कराने को पहली प्राथमिकता के साथ कार्य करने व वेंटिलेटर, मल्टी पेरामोनिटर व जीवन रक्षक उपकरणों की तैयारी के साथ ही वैक्सीनेशन सेंटरों को अलर्ट मोड में रहने को कहा व पटरी पार के प्राथमिक स्वास्थ केंद्र को जल्द प्रारंभ करे व संक्रमण से निपटने के लिए स्वास्थ ढांचे की सतर्कता को आवश्यक बताया।

इस दौरान मुख्य चिकत्सक ने बताया कि जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन की पूर्ति हेतु प्लांट सही कार्य कर रहे है, कोरोना का प्रकोप बढ़ा तो जनता के सहयोग से इस बार भी 4 लहर से जंग जीतने में दुर्ग कामयाब होगा । कोरोना के बचाव मेे मॉकड्रिल के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी वाई के शर्मा , डॉ. आर के खंडेलवाल, एल्डरमैन राजेश शर्मा मौजूद थे।

Exit mobile version