भेंट- मुलाकात : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बालोद जिले के गुण्डरदेही विधानसभा क्षेत्र पहुंचे… ग्राम बेलौदी में जनहित में कई घोषणाएं की… शीतला मन्दिर एवं दुर्गा मंदिर पहुंचकर प्रदेशवासियों की खुशहाली और प्रगति के लिए पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया

बालोद। भेंट- मुलाकात कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बालोद जिले के गुण्डरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बेलौदी (हल्दी) पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले बाज़ार चौक पहुंचकर ग्रामीणों की आस्था का केन्द्र शीतला मन्दिर एवं दुर्गा मंदिर पहुंचकर प्रदेशवासियों की खुशहाली और प्रगति के लिए पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बालोद जिले के ग्राम सूरसुली में नर्मदाधाम कुंड में नर्मदा मईया की पूजा अर्चना एवं दीपदान कर प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि खुशहाली की प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने यहाँ भगवान शिव मंदिर में भी पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री ने माता नर्मदा और भगवान शिव से प्रदेश की सुख समृद्धि और मंगलमय की कामना की। इस मौके पर ग्रामवासियों ने मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत और उपहार स्वरुप माता नर्मदा माता का चित्र भेंट किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपने संक्षिप्त संबोधन ने कहा कि उन्हें यहां आने का दूसरी बार मौका नसीब हुआ है। उन्होंने कहा कि माता नर्मदा और जनता के आशीर्वाद से उन्हें जन सेवा करने का मौका मिला है। नर्मदा धाम पुण्यभूमि है। यहां साधु संत साधना करते हैं। उन्होंने यहां चातुर्मास कर रहे स्वामी आत्मानंद सरस्वती से आशीर्वाद लिया और कहा कि स्वामी जी जब तक प्रदेश में रहेंगे उन्हें राज्य अतिथि का दर्जा दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब साधु संत किसी स्थान पर कठोर साधना करते हैं तो वह भूमि और अधिक महत्वपूर्ण और पुण्य भूमि बन जाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी को स्वामी जी का प्रवचन सुनने का अवसर मिला इससे इस स्थान का महत्व और अधिक बढ़ गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब कोई साधु संत चातुर्मास करते हैं तो उनसे आशीर्वाद लेने का अवसर मिलता है। मुख्यमंत्री ने माता नर्मदा धाम के विकास और सौंदर्यीकरण के लिए पुल पुलिया और सड़क बनाए जाने की सहमति दी। ग्राम सुरसुली जेवरतला से 5 किमी दूर है, नर्मदाधाम में दीपदान का महात्म्य है, मुख्यमंत्री नर्मदाधाम में दर्शन के लिए पृथक समय लेकर आए। ग्रामीणों ने बताया कि यह शीतला मंदिर 70-75 साल प्राचीन है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मंदिर के पुजारी को पूजा के उपरांत पीत वस्त्र भेंट किये।

बेलौदी में भेंट-मुलाकात के दौरान क्षेत्रवासियों की सुविधा हेतु जनहित में कई बड़ी घोषणाएं भी कीं :-

  1. ग्राम बेलौदी से सतमरा और सतमरा से अरमरीकला तक और ग्राम सतमरा से डांडेसरा मार्ग की मरम्मत करवाई जाएगी।
  2. ग्राम बेलौदी माईनर सिंचाई जलाशय का गहरीकरण एवं सफ़ाई करवाएंगे।
  3. गुण्डरदेही में पुलिस के सब डिविजनल ऑफिसर एसडीओपी का पद बनाकर पोस्टिंग की जाएगी तथा ग्राम हल्दी में नई पुलिस चौकी प्रारंभ की जाएगी।
  4. ग्राम भाठागांव में संचालित नेहरू उच्चतर माध्यमिक शाला को और ग्राम पैरी में संचालित श्रीराम विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक शाला को सरकारी स्कूल बनाया जाएगा।
  5. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुंडरदेही एवं अर्जुंदा हेतु नवीन भवन का निर्माण किया जाएगा।
  6. नगर पंचायत अर्जुंदा में प्रतीक्षा बस स्टैंड का निर्माण किया जाएगा।
  7. गुंडरदेही विकासखंड के आदिवासी बाहुल्य गांवों में देवगुड़ी निर्माण हेतु 50 लाख रुपए प्रदान किए जाएंगे।
  8. जिला सहकारी केंद्रीय ग्रामीण बैंक का एटीएम गांव भाठागांव, हल्दी, कुरदी एवं मोदीपाट में खोला जाएगा।
  9. मुख्यमंत्री बघेल ने ग्रामीणों की मांग पर क्षेत्र में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखा प्रारंभ करने की घोषणा की।
  10. मुख्यमंत्री ने ग्राम भाठागांव से रनचिरई और रनचिरई से जामगांव तक सड़क मरम्मत कराने की भी घोषणा की।
Exit mobile version