BHILAI BREAKING: पैदल जा रही युवती को वाहन ने मारी ठोकर, मौके पर हुई मौत

भिलाई नगर। आज सुबह जिम जाने निकली युवती सड़क हादसे की शिकार हो गई। फोरलेन के मेन लेन से रायपुर की ओर जा रही किसी वाहन ने अनियंत्रित होकर सर्विस लेन पर उतरकर पैदल जा रही युवती को जोरदार ठोकर मारा, जिससे युवती की मौत हो गई।

यह हादसा भिलाई-3 में जनता स्कूल मिडिल कट से थोड़ा पहले हुआ है। मृतका सौम्या तिवारी पिता कमलेश तिवारी ( 23 वर्ष ) बाजार चौक भिलाई-3 की रहने वाली है। हादसे के बाद वाहन चालक वापस मेन लेन में जाकर भाग निकला।

Exit mobile version