राजनांदगांव। छुरिया इलाके के गहिराभेड़ी में नवविवाहिता की आत्महत्या मामले में पुलिस ने मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया है। दहेज प्रताड़ना से परेशान होकर महिला ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या की थी।

छुरिया पुलिस ने बताया कि 13 मई को उर्मिला बाई साहू अपने बाड़ी में अधजली स्थिति में मिली, जिसे राजनांदगांव के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस की जांच में सामने आया कि उर्मिला का पति डोमेश साहू उसे शादी के बाद लगातार प्रताड़ित कर रहा था। दहेज की बात को लेकर मारपीट करता था। इससे परेशान होकर उर्मिला ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने आरोपी डोमेश को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।