भिलाई इस्पात मजदूर संघ ने सांसद बघेल से किया मुलाकात: QR कोड की अनिवार्यता बंद कराने का किया आग्रह

भिलाई। भिलाई इस्पात मजदूर संघ ने सांसद बघेल से मुलाकात कर QR कोड की अनिवार्यता बंद कराने का आग्रह किया है। बीएमएस से संबद्ध भिलाई इस्पात मजदूर संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलू एवं महामंत्री रवि शंकर सिंह के नेतृत्व में दुर्ग सांसद विजय बघेल से मुलाकात की। इस दौरान सांसद बघेल को एक ज्ञापन सौंपकर कर भिलाई इस्पात संयंत्र में कर्मचारियों के लिए लागू क्यू आर कोड प्रणाली को बंद कराने का आग्रह किया गया।

भिलाई इस्पात मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलू एवं महामंत्री रवि शंकर सिंह ने सांसद विजय बघेल को बताया कि संयंत्र गेट पर प्रवेश करते समय कर्मचारियों से वाहन हेतु क्यू आर कोड मांगा जा रहा है। इससे संयंत्र के गेट पर अनावश्यक जाम लगने की स्थिति बन रही है। कर्मचारियों को मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान होना पड़ रहा है। भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारी अपनी मेहनत, ईमानदारी, लगन और क्षमता से अधिक कार्य कर संयंत्र को पूरे सेल का सिरमौर बनाएं हुए हैं। इसके बाद भी क्यू आर कोड के नाम से यहां के कर्मचारियों को प्रबंधन द्वारा परेशान और हलाकान किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल यूनियन के नेताओं ने सांसद को जानकारी दी कि क्यू आर कोड सेल के अन्य संयंत्रों में लागू नहीं किया गया है। ऐसे में भिलाई में ही इसे लागू किया जाना समझ से परे है। उन्होंने बताया कि मान्यता प्राप्त यूनियन के नाते भिलाई इस्पात मजदूर संघ ने संयंत्र के विभिन्न इकाइयों में जाकर बैठक लिया है। इन बैठकों में क्यू आर कोड लागू किए जाने का कर्मचारियों का विरोध मुखरता के साथ सामने आया है। इसलिए कर्मचारी हित में इस प्रणाली को तत्काल बंद किए जाने की जरूरत है।

यूनियन के पदाधिकारियों ने सांसद विजय बघेल से इस्पात मंत्रालय एवं सेल स्तर पर भिलाई इस्पात संयंत्र में लागू क्यू आर कोड प्रणाली को बंद कराने हेतु सार्थक पहल करने का निवेदन किया है। सांसद बघेल ने मौके पर ही बीएसपी के डायरेक्टर इंचार्ज और ईडी पी एंड ए से दूरभाष पर चर्चा कर कहा कि भिलाई इस्पात मजदूर संघ संयंत्र की मान्यता प्राप्त यूनियन है। इस लिहाज से क्यू आर कोड प्रणाली को लागू करने से पहले यूनियन को विश्वास में लेकर ही अंतिम निर्णय लिया जाना चाहिए था। इस दौरान यूनियन के पदाधिकारी और सदस्य गण उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

भारत और पाकिस्तान के मध्य संघर्ष पर लगा विराम:...

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मध्य एक राहत की खबर आ रही है। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने जानकारी...

CG – 5 शिक्षक सस्पेंड: स्कूल में शराब पीकर...

5 teachers suspended जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में डीईओ ने ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वाले 5 शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया है। इनमें से...

Durg News: TI, SI, ASI और प्रधान आरक्षकों का...

दुर्ग। जिले के कई थानों में पदस्थ टीआई, एसआई, एएसआई और प्रधान आरक्षकों का तबादला हुआ है। एसएसपी विजय अग्रवाल ने आदेश जारी किया...

विदेश मंत्रालय की प्रेस ब्रीफिंग: कर्नल सोफिया ने बताया...

नई दिल्‍ली। भारत और पाकिस्तान में जंग के हालात बने हुए हैं. पाक ने भारत के नागरिकों और धार्मिक स्‍थलों पर हमला करना शुरू...

ट्रेंडिंग