भिलाई: महावीर अखाड़ा समिति ने पुनः शुरू की शस्त्र पूजा की परंपरा… विधायक रिकेश भी हुए शामिल

भिलाई। महावीर अखाड़ा समिति, विश्राम मांझी मछली मार्केट कैंप-2 पावर हाउस, हर वर्ष नवमी एवं दशमी के दिन शस्त्र पूजा कर अखाड़ा निकालती थी। लेकिन 2023 में यह प्रक्रिया किसी कारणवश नहीं हो पाई, जिससे सभी सदस्य निराश थे। विधायक प्रतिनिधि मछुआ निषाद समाज अध्यक्ष राजेश चौधरी ने सदस्यों को प्रोत्साहित किया।

लच्छुलाल चौधरी, सुभाष चौधरी, चंदन, संतोष चौधरी, गोलू चौधरी, सत्यनारायण चौधरी, अमित चौधरी, रंजन चौधरी, विवेक चौधरी, राजनाथ शाह, शैकुल, बबलू चौधरी, शकिल, जाकिर, मुकेश चौधरी सहित मछली मार्केट के सभी सदस्य और निषाद सेवा समिति के सहयोग से वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने शस्त्र पूजा की।

इस अवसर पर इष्ट देव हनुमान से आशीर्वाद लेकर “जय श्री राम” का उद्घोष करते हुए इस अनवरत श्रृंखला को पुनः चालू किया गया। सभी सदस्यों ने गर्व के साथ नगर भ्रमण करते हुए पूर्वजों की परंपरा को कायम रखने का संकल्प लिया कि यह प्रक्रिया आगे भी अनवरत चलती रहेगी।